ETV Bharat / state

हरिद्वार में पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, भेजा जेल - man arrested for making pornographic video of woman in Haridwar

पड़ोस में रहने वाली एक महिला का अश्लील वीडियो बनाने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अब आरोपी युवक को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है. वहीं, दूसरी ओर ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में एक नवविवाहिता ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली है. जबकि, आज कनखल थाना क्षेत्र ने नाबालिग से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है.

Man arrested for making obscene video of woman in Haridwar
हरिद्वार में महिला का अश्लील वीडियो बनाने वाला गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 15, 2022, 3:23 PM IST

Updated : Jul 15, 2022, 9:28 PM IST

हरिद्वार: सिडकुल थाना पुलिस ने एक महिला की तहरीर पर उसके पड़ोसी को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि पड़ोसी महिला के बाथरूम में कैमरा लगाकर उसका अश्लील वीडियो बना रहा था. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

सिडकुल थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार महादेवपुरम कॉलोनी में किराए के एक मकान में दो परिवार रहते थे. इसी मकान के कमरे में सुमित पुत्र कमलेश निवासी लैंसडाउन पौड़ी गढ़वाल रहा करता था. पड़ोस में एक महिला अपने पति के साथ उसी मकान में रहती थी. महिला ने पुलिस को गुरुवार रात तहरीर देकर बताया कि देर रात जब वह बाथरूम में नहाने गई तो उसकी नजर खिड़की में छिपाकर रखे गए कैमरे पर पड़ी. जब उसने कैमरा उठाया तो उसमें वीडियो रिकॉर्डिंग ऑन थी. कैमरे में वीडियो बन रही थी.

पढे़ं- जौनपुर का ऐतिहासिक मौण मेला कल, 1866 में टिहरी राज में शुरू हुई थी अनूठी परंपरा

उसने तत्काल इसकी जानकारी अपने पति को दी. जिसके बाद पति के साथ वह सिडकुल थाने पहुंची. महिला की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शुक्रवार सुबह उसे गिरफ्तार कर लिया है. थानाध्यक्ष सिडकुल प्रमोद उनियाल ने बताया आरोपी का पता उसके मोबाइल से लगा. जिस मोबाइल को उसने महिला के बाथरूम में वीडियो रिकॉर्डिंग ऑन करके रखा था. रात के समय वह पुलिस के हाथ नहीं लगा लेकिन सुबह उसे गिरफ्तार कर लिया गया. अब उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा.

वहीं, एक और मामले में कोतवाली ज्वालापुर के जटवाड़ा पुलिस क्षेत्र में शिव मंदिर के पास शुक्रवार को एक नवविवाहिता ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी. पति की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जब तक एंबुलेंस मंगवाई तब तक महिला दम तोड़ चुकी थी. पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भिजवा दिया है. अभी आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है.

नाबालिग से छेड़छाड़ का आरोपी भी गिरफ्तार: कनखल थाना क्षेत्र में 2 दिन पूर्व एक नाबालिi युवती से घर में घुसकर छेड़छाड़ व अश्लील बातें करने के आरोपी को जगजीतपुर चौकी पुलिस ने आखिरकार शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद मोहल्ले से फरार हो गया था.

जगजीतपुर चौकी इंचार्ज खेमेंद्र गंगवार ने बताया कि ग्राम दिया बुता के रहने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि उनके पड़ोस में परविंदर पुत्र स्वर्ण सिंह उनकी अनुपस्थिति में उनके घर में घुसा और उनकी नाबालिग बेटी के साथ छेड़छाड़ और अश्लील हरकत करने लगा, जिसके बाद लड़की ने शोर मचा दिया. वहीं, लड़की का शोर सुनकर आसपास के लोग घर में आ गए. इससे पहले वह आरोपी को पकड़ पाते आरोपी मौके से फरार हो गया. जिसके बाद पीड़िता के पिता ने जगजीतपुर चौकी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. खेमेन्द्र गंगवार ने बताया कि आरोपी परविंदर को आज गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अब जेल भेजने की तैयारी है.

हरिद्वार: सिडकुल थाना पुलिस ने एक महिला की तहरीर पर उसके पड़ोसी को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि पड़ोसी महिला के बाथरूम में कैमरा लगाकर उसका अश्लील वीडियो बना रहा था. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

सिडकुल थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार महादेवपुरम कॉलोनी में किराए के एक मकान में दो परिवार रहते थे. इसी मकान के कमरे में सुमित पुत्र कमलेश निवासी लैंसडाउन पौड़ी गढ़वाल रहा करता था. पड़ोस में एक महिला अपने पति के साथ उसी मकान में रहती थी. महिला ने पुलिस को गुरुवार रात तहरीर देकर बताया कि देर रात जब वह बाथरूम में नहाने गई तो उसकी नजर खिड़की में छिपाकर रखे गए कैमरे पर पड़ी. जब उसने कैमरा उठाया तो उसमें वीडियो रिकॉर्डिंग ऑन थी. कैमरे में वीडियो बन रही थी.

पढे़ं- जौनपुर का ऐतिहासिक मौण मेला कल, 1866 में टिहरी राज में शुरू हुई थी अनूठी परंपरा

उसने तत्काल इसकी जानकारी अपने पति को दी. जिसके बाद पति के साथ वह सिडकुल थाने पहुंची. महिला की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शुक्रवार सुबह उसे गिरफ्तार कर लिया है. थानाध्यक्ष सिडकुल प्रमोद उनियाल ने बताया आरोपी का पता उसके मोबाइल से लगा. जिस मोबाइल को उसने महिला के बाथरूम में वीडियो रिकॉर्डिंग ऑन करके रखा था. रात के समय वह पुलिस के हाथ नहीं लगा लेकिन सुबह उसे गिरफ्तार कर लिया गया. अब उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा.

वहीं, एक और मामले में कोतवाली ज्वालापुर के जटवाड़ा पुलिस क्षेत्र में शिव मंदिर के पास शुक्रवार को एक नवविवाहिता ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी. पति की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जब तक एंबुलेंस मंगवाई तब तक महिला दम तोड़ चुकी थी. पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भिजवा दिया है. अभी आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है.

नाबालिग से छेड़छाड़ का आरोपी भी गिरफ्तार: कनखल थाना क्षेत्र में 2 दिन पूर्व एक नाबालिi युवती से घर में घुसकर छेड़छाड़ व अश्लील बातें करने के आरोपी को जगजीतपुर चौकी पुलिस ने आखिरकार शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद मोहल्ले से फरार हो गया था.

जगजीतपुर चौकी इंचार्ज खेमेंद्र गंगवार ने बताया कि ग्राम दिया बुता के रहने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि उनके पड़ोस में परविंदर पुत्र स्वर्ण सिंह उनकी अनुपस्थिति में उनके घर में घुसा और उनकी नाबालिग बेटी के साथ छेड़छाड़ और अश्लील हरकत करने लगा, जिसके बाद लड़की ने शोर मचा दिया. वहीं, लड़की का शोर सुनकर आसपास के लोग घर में आ गए. इससे पहले वह आरोपी को पकड़ पाते आरोपी मौके से फरार हो गया. जिसके बाद पीड़िता के पिता ने जगजीतपुर चौकी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. खेमेन्द्र गंगवार ने बताया कि आरोपी परविंदर को आज गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अब जेल भेजने की तैयारी है.

Last Updated : Jul 15, 2022, 9:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.