लक्सर: 12 वर्षीय किशोर के साथ कुकर्म के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है . आरोपी को पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्जकर जेल भेज दिया गया है. शुक्रवार सुबह पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर हरिद्वार के कनखल में एक स्थान पर छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
बुधवार को लक्सर कोतवाली में एक व्यक्ति ने तहरीर देकर बताया कि उसका 12 वर्षीय पुत्र पड़ोस में ही टेलर की दुकान पर कपड़े लेने गया था. जब किशोर कपड़ा लेने गया था उसी बीच वहां मौजूद मोहल्ले का ही अरविंद नामक युवक उसे बहला-फुसलाकर रेलवे लाइन की ओर ले गया और उसके साथ कुकर्म किया. घर वापस लौटने पर किशोर ने परिजनों को घटना की जानकारी दी, जिस पर परिजन युवक के घर पहुंचे. तब तक युवक घर से भाग चुका था.
यह भी पढ़ें-शर्मनाक घटना: यूनिवर्सिटी की छात्रा से गैंगरेप, सभी आरोपी गिरफ्तार
मामले में कोतवाल वीरेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि आरोपी 2016 में नाबालिग किशोरी के साथ दुष्कर्म के मामले में जेल जा चुका है .