रुड़की: हरिद्वार जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड का पाइल लाइन काटकर तेल चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी पर 5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था. काफी दिनों से पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी. हरिद्वार एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने इस पूरे मामले का खुलासा किया.
हरिद्वार एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि पिछले साल 25 जनवरी को इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अधिकारियों ने पुलिस को इस मामले में तहरीर दी थी. तहरीर में उन्होंने बताया था कि कुरुक्षेत्र से रुड़की होते हुए यूपी के नजीबाबाद तक इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की भूमिगत पाइप लाइन जा रही है. कुछ लोगों ने इस काटकर तेल की चोरी की है.
पढ़ें- हल्द्वानी में कार चोरी के आरोप में पति-पत्नी गिरफ्तार, 2 बाइक चोर भी पुलिस के हत्थे चढ़े
हरिद्वार एसएसपी ने इस मामले के खुलास के लिए पुलिस की अलग-अलग तीन टीमों का गठन किया था इस मामले में पुलिस ने पहले ही तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. वहीं, 8 लोगों को यूपी पुलिस ने भी गिरफ्तार किया था, लेकिन इस पूरे खेल का मास्टरमाइंड फरार चल रहा था, वो हर बार पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाता था. उत्तराखंड पुलिस ने मुख्य आरोपी पर पांच हजार रुपए का इनाम भी रखा था.
बुधवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मुख्य आरोपी विनीत पुत्र रविन्द्र निवासी तेजलहेड़ा मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार कर लिया. विनीत ने पूछताछ में बताया कि वो वेल्डिंग का काम करता था और उसके एक साथी संदीप ने इस खेल की जानकारी उसे दी थी. कम समय में ज्यादा पैसा कमाने के चक्कर में उनसे ऐसा किया.
पढ़ें- हरिद्वार में फ्लाई ओवर से गिरकर बाइक सवार की मौत, हरियाणा का रहने वाला था मृतक
हरिद्वार एसएसपी ने बताया कि ये बड़ा जोखिम का काम था, क्योंकि तेल निकालते समय यदि जरा सी भी चूक हो जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था.