ETV Bharat / state

कोरोना काल में महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी ने सौंपी तीन एम्बुलेंस - Mahindra and Mahindra gave an ambulance to Haridwar

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने हरिद्वार जिला प्रशासन को तीन एम्बुलेंस सौंपी हैं. इससे जिले में कोरोना मरीजों का लाने-ले जाने में मदद मिलेगी.

Mahindra and Mahindra Company handed over two ambulances to the district administration
कोरोना काल में महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी से बढ़ाया मदद का हाथ
author img

By

Published : May 29, 2021, 4:53 PM IST

हरिद्वार: कोरोना काल में सिडकुल में स्थापित कई कंपनियां जिला प्रशासन का सहयोग कर रही हैं. प्रदेश में कोरोना महामारी की स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने महिन्द्रा एंड महिंद्रा कंपनी लिमिटेड के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन आनंद महिंद्रा से वार्ता कर सहयोग की बात की थी. कोविड मरीजों की मदद के उद्देश्य से महिंद्रा ग्रुप की महिन्द्रा फाइनेंस कंपनी के सौजन्य से उत्तराखंड के लिए 3 एम्बुलेंस मुहैया करवाई हैं.

कोरोना काल में महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी से बढ़ाया मदद का हाथ

शनिवार को हरिद्वार जिलाधिकारी सी रविशंकर के निवास स्थान पर महिंद्रा एंड महिंद्रा हरिद्वार इकाई के प्लांट हेड सत्यवीर सिंह ने 3 एंबुलेंस जिलाधिकारी को सौंपी. इस मौके पर सीएमओ एसके झा भी इस मौजूद रहे. कंपनी ने बताया कि 2 एम्बुलेंस CMO, हरिद्वार के नाम पर रजिस्टर्ड हैं, जबकि 1 अन्य CMO, नैनीताल के नाम पर रजिस्टर्ड करवाई गई है. जिलाधिकारी सी रविशंकर ने तीनों एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

मिशन हौसला के जरिए हो रही मदद

वहीं, लक्सर में मिशन हौसला के तहत कोतवाली प्रभारी ने गरीब परिवारों को चिह्नित कर क्षेत्र में रहने वाले बीस परिवारों को राशन वितरित किया. राशन के अलावा संक्रमित मरीजों को ऑक्सीजन व जरूरत की चीजें होम आइलोशेन में मुहैया करायी जा रही हैं. खाकी की कठोर छवि कोरोना काल में रहमदिल बनकर उभर रही है.

सुल्तानपुर इन्चार्ज अंकुर शर्मा ने बताया कोरोना महामारी में एक तरफ कोरोना कर्फ्यू का सख्ती से पालन भी कराया जा रहा है तो दूसरी तरफ महामारी में संक्रमित मरीजों की हर तरह से मदद की जा रही है. पुलिस चौकी सुल्तानपुर क्षेत्र में रहने वाले हर गरीब परिवार को राशन मुहैया कराने का काम भी पुलिस कर रही है.

हरिद्वार: कोरोना काल में सिडकुल में स्थापित कई कंपनियां जिला प्रशासन का सहयोग कर रही हैं. प्रदेश में कोरोना महामारी की स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने महिन्द्रा एंड महिंद्रा कंपनी लिमिटेड के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन आनंद महिंद्रा से वार्ता कर सहयोग की बात की थी. कोविड मरीजों की मदद के उद्देश्य से महिंद्रा ग्रुप की महिन्द्रा फाइनेंस कंपनी के सौजन्य से उत्तराखंड के लिए 3 एम्बुलेंस मुहैया करवाई हैं.

कोरोना काल में महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी से बढ़ाया मदद का हाथ

शनिवार को हरिद्वार जिलाधिकारी सी रविशंकर के निवास स्थान पर महिंद्रा एंड महिंद्रा हरिद्वार इकाई के प्लांट हेड सत्यवीर सिंह ने 3 एंबुलेंस जिलाधिकारी को सौंपी. इस मौके पर सीएमओ एसके झा भी इस मौजूद रहे. कंपनी ने बताया कि 2 एम्बुलेंस CMO, हरिद्वार के नाम पर रजिस्टर्ड हैं, जबकि 1 अन्य CMO, नैनीताल के नाम पर रजिस्टर्ड करवाई गई है. जिलाधिकारी सी रविशंकर ने तीनों एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

मिशन हौसला के जरिए हो रही मदद

वहीं, लक्सर में मिशन हौसला के तहत कोतवाली प्रभारी ने गरीब परिवारों को चिह्नित कर क्षेत्र में रहने वाले बीस परिवारों को राशन वितरित किया. राशन के अलावा संक्रमित मरीजों को ऑक्सीजन व जरूरत की चीजें होम आइलोशेन में मुहैया करायी जा रही हैं. खाकी की कठोर छवि कोरोना काल में रहमदिल बनकर उभर रही है.

सुल्तानपुर इन्चार्ज अंकुर शर्मा ने बताया कोरोना महामारी में एक तरफ कोरोना कर्फ्यू का सख्ती से पालन भी कराया जा रहा है तो दूसरी तरफ महामारी में संक्रमित मरीजों की हर तरह से मदद की जा रही है. पुलिस चौकी सुल्तानपुर क्षेत्र में रहने वाले हर गरीब परिवार को राशन मुहैया कराने का काम भी पुलिस कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.