हरिद्वार:देशभर से हजारों की संख्या में भोले भक्त कांवड़ लेने हरिद्वार पहुंच रहे हैं. मान्यता के अनुसार पवित्र गंगा जल धर्मनगरी से भरकर शिवालयों में चढ़ाने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. शास्त्रों की मानें तो आदिकाल से ही महाशिवरात्रि से पहले यहां कांवड़ियों की भीड़ लगती आ रही है. हर साल भक्तों की बढ़ती संख्या के साथ यात्रा के दौरान आस्था और देश भक्ति के अनूठे रंग देखने को मिलते हैं. वहीं इस बार भारत-पाक के बीच चल रहे तनाव की वजह से कांवड़ यात्रा पूरी तरह से तिरंगे में रंगी नजर आ रही है.
महाशिवरात्रि के अवसर पर देशभर के शिवालयों में कांवड़िया हरिद्वार से लाया गया पवित्र गंगाजल चढ़ाएंगे. धर्मनगरी की सड़कें कांवड़ियों से पट गई है. जहां भी नजर पहुंच रही है वहां कांवड़ में तिरंगा लहराता नजर आ रहा है.