ETV Bharat / state

महाशिवरात्रि: हाथ में तिरंगा और कांधे पर कांवड़, शिवभक्ति और 'राष्ट्र'भक्ति से सराबोर हरिद्वार - hindi uttarakhand news

शिवालय में जल चढ़ाने के लिए हरिद्वार गंगा जल भरने पहुंत रहे हैं भोले भक्त. देश भक्ति और आस्था के दिख रहे अनूठे रंग.

महाशिवरात्रि 2019
author img

By

Published : Mar 3, 2019, 5:40 PM IST

Updated : Mar 3, 2019, 8:17 PM IST

हरिद्वार:देशभर से हजारों की संख्या में भोले भक्त कांवड़ लेने हरिद्वार पहुंच रहे हैं. मान्यता के अनुसार पवित्र गंगा जल धर्मनगरी से भरकर शिवालयों में चढ़ाने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. शास्त्रों की मानें तो आदिकाल से ही महाशिवरात्रि से पहले यहां कांवड़ियों की भीड़ लगती आ रही है. हर साल भक्तों की बढ़ती संख्या के साथ यात्रा के दौरान आस्था और देश भक्ति के अनूठे रंग देखने को मिलते हैं. वहीं इस बार भारत-पाक के बीच चल रहे तनाव की वजह से कांवड़ यात्रा पूरी तरह से तिरंगे में रंगी नजर आ रही है.

mahashivratri 2019 kanwariya reaching haridwar
हरिद्वार कांवड लेने पहुंच रहे शव भक्त.

महाशिवरात्रि के अवसर पर देशभर के शिवालयों में कांवड़िया हरिद्वार से लाया गया पवित्र गंगाजल चढ़ाएंगे. धर्मनगरी की सड़कें कांवड़ियों से पट गई है. जहां भी नजर पहुंच रही है वहां कांवड़ में तिरंगा लहराता नजर आ रहा है.

कांवड़ यात्रा में दिख रहा तिरंगे का रंग.
इनदिनों धर्मनगरी बम भोले के नारों के साथ भारत माता की जय और जय हिंद के नारों से गूंज रही है. बता दें कि 4 मार्च को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाएगा. इस बार शिवरात्रि पर शिवयोग है. साथ ही ये महापर्व सोमवार को पड़ रहा है इसलिए भी इसे इस साल ज्यादा शुभदायी और फलदायक माना जा रहा है.
mahashivratri 2019 kanwariya reaching haridwar
भोले भक्त.
शिव-पूजन प्रारम्भ करने का शुभ विशेष मुहूर्त प्रातः 6 बजकर 43 मिनट से सायं 4 बजकर 18 मिनट तक सर्वार्थ योग में है. बता दें कि सोमवार भगवान शिव का दिन होता है. सोमवार को महाशिवरात्रि होने से अत्यंत शुभ कार्य और मंगल फल देने वाला होगा. इस प्रकार का दुर्लभ संयोग बहुत ही कम बनता है.

हरिद्वार:देशभर से हजारों की संख्या में भोले भक्त कांवड़ लेने हरिद्वार पहुंच रहे हैं. मान्यता के अनुसार पवित्र गंगा जल धर्मनगरी से भरकर शिवालयों में चढ़ाने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. शास्त्रों की मानें तो आदिकाल से ही महाशिवरात्रि से पहले यहां कांवड़ियों की भीड़ लगती आ रही है. हर साल भक्तों की बढ़ती संख्या के साथ यात्रा के दौरान आस्था और देश भक्ति के अनूठे रंग देखने को मिलते हैं. वहीं इस बार भारत-पाक के बीच चल रहे तनाव की वजह से कांवड़ यात्रा पूरी तरह से तिरंगे में रंगी नजर आ रही है.

mahashivratri 2019 kanwariya reaching haridwar
हरिद्वार कांवड लेने पहुंच रहे शव भक्त.

महाशिवरात्रि के अवसर पर देशभर के शिवालयों में कांवड़िया हरिद्वार से लाया गया पवित्र गंगाजल चढ़ाएंगे. धर्मनगरी की सड़कें कांवड़ियों से पट गई है. जहां भी नजर पहुंच रही है वहां कांवड़ में तिरंगा लहराता नजर आ रहा है.

कांवड़ यात्रा में दिख रहा तिरंगे का रंग.
इनदिनों धर्मनगरी बम भोले के नारों के साथ भारत माता की जय और जय हिंद के नारों से गूंज रही है. बता दें कि 4 मार्च को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाएगा. इस बार शिवरात्रि पर शिवयोग है. साथ ही ये महापर्व सोमवार को पड़ रहा है इसलिए भी इसे इस साल ज्यादा शुभदायी और फलदायक माना जा रहा है.
mahashivratri 2019 kanwariya reaching haridwar
भोले भक्त.
शिव-पूजन प्रारम्भ करने का शुभ विशेष मुहूर्त प्रातः 6 बजकर 43 मिनट से सायं 4 बजकर 18 मिनट तक सर्वार्थ योग में है. बता दें कि सोमवार भगवान शिव का दिन होता है. सोमवार को महाशिवरात्रि होने से अत्यंत शुभ कार्य और मंगल फल देने वाला होगा. इस प्रकार का दुर्लभ संयोग बहुत ही कम बनता है.
Intro:एंकर- इन दिनों धर्मनगरी हरिद्वार में हजारों की संख्या में देशभर से भोले शंकर के भक्त कावड़ लेने पहुंच रहे हैं, ऐसा माना जाता है धर्मनगरी हरिद्वार से पवित्र गंगा जल भर कर अपनी-अपनी मान्यता के अनुसार शिवालयों में चढ़ाने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। शास्त्रों की मानें तो आदिकाल से ही महाशिवरात्री से पहले धर्मनगरी हरिद्वार में कांवड़ियों की भीड़ लगती है लेकिन पिछले कुछ सालों से आस्था की इस अनूठी यात्रा में देश भक्ति के रंग भी जोरों शोरों से देखने को मिलते हैं। इस बार भारत पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच धर्मनगरी हरिद्वार की कावड़ यात्रा पूरी तरीके से तिरंगे में रंगी दिख रही है।


Body:VO- कल महाशिवरात्रि के अवसर पर देशभर के शिवालयों में कांवड़िए धर्म नगरी हरिद्वार से ले जाया गया पवित्र गंगाजल चढ़ाएंगे जिसको लेने के लिए धर्मनगरी हरिद्वार में भारी संख्या में कावड़ यात्री पहुंचे हुए, धर्मनगरी हरिद्वार की सड़कें कांवड़ियों और कांवड़ियों के कावड़ में लगे तिरंगे से पट गई है। जिधर नजर घुमाएं उधर ही तिरंगा लहराता दिख रहा है। सभी कावड़िए कांवड़ के भगवा झंडे के साथ तिरंगा झंडा भी लेकर अपनी यात्रा कर रहे है। पूरी धर्मनगरी बम भोले के नारों के साथ भारत माता की जय और जय हिंद के नारों से भी गूंज रही है। देखा जाए तो आस्था के साथ देशभक्ति के यह रंग अपने आप पर बहुत अद्भुत है।


Conclusion:बाइट- रोहन श्रीवास्तव, कांवड़िया

बाइट- विजय गर्ग, कांवड़िया
Last Updated : Mar 3, 2019, 8:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.