हरिद्वार: बिना अनुमति निमंत्रण पत्र पर नाम छापने को लेकर श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन के महामंडलेश्वर और श्री प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम के पीठाधीश्वर महंत रूपेंद्र प्रकाश महाराज ने विरोध जताया है. उन्होंने पुलिस को तहरीर देकर आयोजकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
बता दें कि थाना झबरेड़ा के लाठ्ठरदेवा निवासी कारी शमीम के निवास पर 5 जून को मानवता का संदेश नामक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें विशिष्ट अतिथि के तौर पर निमंत्रण कार्ड पर महंत रूपेंद्र प्रकाश महाराज का नाम छाप दिया गया है, लेकिन महाराज की अनुमति नहीं ली गई. जिससे नाराज होकर महंत रूपेंद्र प्रकाश महाराज ने पुलिस को तहरीर देकर आयोजकों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.
ये भी पढ़ें: अगस्त्यमुनि में मंदाकिनी के तेज बहाव में फंसे दो छात्र, देखें रेस्क्यू अभियान
महंत रूपेंद्र प्रकाश महाराज ने कहा कि उन्होंने डीजीपी और एसएसपी से भी इस मामले में बात की है. उन्होंने कार्यक्रम के आयोजन की जानकारी से इनकार किया. ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि आखिर आयोजक बिना अनुमति लिए नाम छापकर कौन सा मानवता का संदेश देना चाहता है. ऐसे लोग मानवता को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं. इनके खिलाफ तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की जानी आवश्यक है.