रूड़की: कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने देहादून में हुए शराब कांड को लेकर दोषियों पर कार्रवाई की बात कही है. उन्होंने कहा है इस मामले में सख्त एक्शन लिया जाएगा. वहीं मदन कौशिक ने आगामी 2021 महाकुंभ को लेकर कहा कि तैयारियां की जा रही हैं और कार्यों को जल्द अमलीजामा पहना लिया जाएगा. साथ ही कहा कि रुड़की में सभी प्रकार के विकास कार्य किए जाएंगे.
पढ़ें- जहरीली शराब मामले को लेकर सीएम ने अधिकारियों को किया तलब, जमकर लगाई लताड़
दरअसल, रविवार को कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक रुड़की पहुंचे थे. जहां उन्होंने ब्राह्मण समाज प्रतिभा सम्मान समारोह में शिरकत कर प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया. वहीं इस अवसर पर पूर्व राज्य मंत्री मनोहर लाल शर्मा सहित ब्राह्मण समाज के सभी सम्मानित लोग मौजूद रहें.
इस दौरान मदन कौशिक ने कहा कि देहरादून में हुए शराब कांड में दोषियों पर कार्रवाई की जा चुकी है, इसके अलावा जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. वहीं मदन कौशिक ने कहा कि अधिकारी चाहे छोटे हो या बड़े दोषी पाए जाने पर किसी को बख्शा नहीं जाएगा. वहीं उन्होंने आगामी 2021 महाकुंभ को लेकर कहा कि रुड़की में कई विकास कार्य किये जा रहे हैं, चाहे वो बिजली, सड़क, पानी और अन्य समस्याओं पर कार्य किया जा रहा है.