हरिद्वार/दिल्ली: 2021 में कुंभ मेले की तैयारियों को लेकर सरकार ने कवायद तेज कर दी है. इसी कड़ी में आज सोमवार को शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने दिल्ली में केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल और जहाजरानी मंत्री से मुलाकात की. दोनों मंत्रियों के साथ हुई बैठक के बाद कुंभ को लेकर कई बड़े निर्णय लिए गए हैं.
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि प्रयाग मेला-2019 से अधिक सुविधाएं हरिद्वार में होने वाले महाकुंभ-2021 में उपलब्ध कराई जाएंगी. बैठक में महाकुंभ मेला की विशेष परिस्थितियों को देखते हुये हरिद्वार लाल पुल के समीप रेलवे ओवर ब्रिज की स्वीकृति दी गई है. इसके अलावा ऋषिकेश-हरिद्वार डबल लेन बनाने पर स्वीकृति देते हुए फास्ट ट्रेक सर्वे करने के निर्देश भी दिये गए. बैठक में देहरादून, लक्सर और हरिद्वार के बीच 10 मिनट के अन्तराल पर शटल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है.
पढे़ं- त्रिवेंद्र सरकार के निर्णय के खिलाफ 'अपने', फैसले को बताया गलत
उन्होंने कहा कि ऋषिकेश रेलवे स्टेशन, ज्वालापुर, रायवाला और मोतीचूर में भी एक-एक फुट ओवरब्रीज की आवश्यकता है. रेलवे स्टेशन रायवाला, लक्सर, ज्वालापुर फाटक, टिबड़ी फाटक पर अंडर पास की आवश्यकता है. इसके अलावा महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफार्म, शौचालय बनाने की आवश्यकता है.
वहीं केंद्रीय जहाजरानी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मनसुख मांडविया ने बताया कि ऋषिकेश से हरिद्वार मेला अवधि के लिये वाटर एंबुलेंस चलाई जायेगी. साथ ही फ्लोंटिग डिवाइस प्लेटफॉर्म में स्नान की सुविधा का इंतेजाम भी किया जाएगा.