रुड़की: कोरोना संक्रमण से बचने के लिए शासन प्रशासन द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाया जा रहा है, जिसको लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधि भी पीछे नहीं हैं. रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा के बाद झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल के प्रयासों से झबरेड़ा में कोविड केयर सेंटर की शुरुआत की गई. सेंटर का उद्धघाटन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने किया.
इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि भाजपा विधायक और कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर लोगों की सेवा में जुटेंगे. कोरोना के खिलाफ इस जंग में भारतीय जनता पार्टी पूरी मुस्तैदी के साथ डटकर मुकाबला कर रही है. कौशिक ने कहा कि कोरोना एक बेहद खतरनाक बीमारी है, जिससे घर में रहकर ही बचा जा सकता है. उन्होंने सभी लोगों से कोविड गाइडलाइन का पालन करने की अपील करते हुए कहा कि झबरेड़ा में बनने वाले डेडिकेटेड कोविड सेंटर का लोगों का बड़ा फायदा मिलेगा.
पढ़ें- धीमी पड़ी कोरोना की रफ्तार: 1687 नए मरीज मिले, 4446 स्वस्थ हुए, 58 ने तोड़ा दम
वहीं, झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल ने बताया झबरेड़ा के अंदर सीएचसी तक नहीं था. जिसके चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था. अब उनके प्रयास से डेडिकेटेड कोविड सेंटर की शुरुआत की गई है. जिससे लोगों को भरपूर फायदा मिलेगा. उन्होंने बताया सेंटर की शुरुआत पर ही जिम्मेदार लोग आगे आ रहे हैं और कोरोना के खिलाफ इस जंग में अपना सहयोग दे रहे हैं.