हरिद्वारः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित रैली को सफल बनाने के लिए बीजेपी ने प्रदेश स्तर पर जन जागरूकता अभियान चला रही है. रैली में लोगों की संख्या बढ़ाने के लिए सभी विधानसभाओं में रैलियां निकाली जा रही है. इसी कड़ी में हरिद्वार में बाइक रैली (Haridwar bike rally) निकाली गई. इस दौरान लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा (PM Narendra Modi rally in dehradun) में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर रैली सफल बनाने की अपील की गई.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि आगामी 4 दिसंबर को देहरादून में आयोजित होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली (PM Narendra Modi rally in dehradun) के लिए कार्यकर्ताओं और युवाओं में खासा उत्साह है. लोगों को अधिक से अधिक संख्या में रैली में पहुंचने की अपील की जा रही है. इसके लिए पूरे प्रदेशभर में स्कूटर, बाइक और ऑटो रिक्शा रैलियां निकालकर जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है. ताकि लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुनने के लिए 4 दिसंबर को देहरादून पहुंचे.
ये भी पढ़ेंः प्रधानमंत्री मोदी के दौरे की तैयारियों में जुटा प्रशासन, DM राजेश कुमार से खास बातचीत
बता दें कि उत्तराखंड में 2022 में विधानसभा चुनाव (Uttarakhand assembly election 2022) होने हैं. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देहरादून में चुनावी जनसभा (PM Narendra Modi rally in dehradun) को संबोधित करने आ रहे हैं. जिसकी तैयारियों में बीजेपी संगठन से लेकर प्रशासन जुटा हुआ है.
ये भी पढ़ेंः प्रधानमंत्री के चुनावी रैली का असर, परेड मैदान सौंदर्यीकरण निर्माण कार्यों में आई तेजी
वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देहरादून में कई परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. इन परियोजनाओं की लागत करीब 18 हजार करोड़ रुपए होगी. इसमें सबसे मुख्य दिल्ली-देहरादून इकोनॉमिक कॉरिडोर (Dehradun Delhi Economic Corridor) होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 हजार 300 करोड़ की लागत वाली इस परियोजना का शिलान्यास करेंगे.
ये भी पढ़ेंः चुटकी में पहुंचेंगे दिल्ली से देहरादून, PM मोदी करेंगे 8 हजार करोड़ वाले इकोनॉमिक कॉरिडोर का शिलान्यास