हरिद्वारः सीएए के प्रचार-प्रसार और समर्थन के लिए बीजपी देशभर में कई जन जागरुकता कार्यक्रम चला रही है. इसी कड़ी में हरिद्वार के भूपतवाला में बीजपी कार्यकर्ताओ ने सीएए की उपलब्धियों को गिनवाने के लिए प्रबुद्ध सम्मलेन कार्यक्रम का आयोजन किया.
कार्यक्रम में हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर को शिरकत करनी थी, लेकिन किन्हीं कारणों से वे कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए. हालांकि, कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक समेत जिले के सभी भाजपा विधायकों ने कार्यक्रम में पहुंचे और उन्होंने लोंगो को सीएए की जानकारी दी. साथ ही लोगों से सीएए को लेकर समर्थन की मांग की.
पढ़ेंः बर्फबारी के बाद सियासत शुरू, त्रिवेंद्र सरकार पर इंदिरा हृदयेश ने छोड़ा पहला तीर
मदन कौशिक ने कहा कि कुछ राजनीतिक दलों द्वारा सीएए को लेकर भ्रामक जानकारी फैलाई जा रही है. जबकि, सीएए में कहीं भी किसी भारतीय की नागरिकता को कोई खतरा नहीं है. ऐसे में विपक्षी दलों के झूठ और फरेब को जनता के बीच लाने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने प्रबुद्ध जनगोष्ठी का आयोजन किया.
पढ़ेंः सीएम के विवादित बोल पर इंदिरा हृदयेश का पलटवार, कहा-संसदीय मर्यादाएं और परंपरा सीखें
सीएए को लेकर बीजेपी द्वारा तमाम कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. जनता को इस कानून के बारे में समझाया जा रहा है, क्योंकि विपक्ष द्वारा इस कानून का पुरजोर विरोध किया जा रहा है. बीजेपी सरकार पर भी काफी दबाव है. इसलिए बीजेपी इस कानून के बारे में लोगों को जागरूक करने में जुट गई है.