ETV Bharat / state

रुद्रपुर बाजार में बड़ा हादसा, तेज रफ्तार कार दो लोगों को रौंदते हुए फुटपाथ पर चढ़ी - ROAD ACCIDENT IN RUDRAPUR

उधम सिंह नगर जिला मुख्यालय रुद्रपुर से बड़ी खबर. कार ने बाजार में दो लोगों को कुचल दिया.

22883797
22883797 (22883797)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 12, 2024, 6:44 PM IST

रुद्रपुर: उधम सिंह नगर जिला मुख्यालय रुद्रपुर में मंगलवार 12 नवंबर को बड़ा हादसा हो गया. यहां तेज रफ्तार कार ने दो लोगों को टक्कर मारते हुए फुटपाथ से जा टकराई. इस घटना के बाद सड़क पर अफरा-तफरी सी मच गई थी. वहीं कार की टक्कर लगने से घायल हुए लोगों को स्थानीय दुकानदारों पास के निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और कार को अपने कब्जे में लिया. बताया जा रहा है कि कार महिला चला रहा थी.

जानकारी के मुताबिक ये हादसे रुद्रपुर बाजार में हुआ. कार की चपेट में आने से दो लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए है. दोनों लोगों को रौंदते हुए कार बाटा चौक स्थित जूतों के शो रूम के पास बने फुटपाथ से जा टकराई. पुलिस ने महिला चालक से पूछताछ कर रही है.

जानकारी के अनुसार हादसा मंगलवार दोपहर को हुआ. लोगों ने बताया कि दोपहर को अचानक से तेज रफ्तार कार आई और उसने दो लोगों को रौद्र दिया. इसके बाद कार जूते की दुकाने का सामने बने नाले और फुटपाथ से टकराई. जिस वजह से कार वहीं पर रूक गई. इस हादसे में कार का आगे का हिस्सा भी पूरी तरह के क्षतिग्रस्त हो गया. बताया जा रहा है कि कार में महिला के साथ बच्चा भी बैठा हुआ था. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

पढ़ें---

रुद्रपुर: उधम सिंह नगर जिला मुख्यालय रुद्रपुर में मंगलवार 12 नवंबर को बड़ा हादसा हो गया. यहां तेज रफ्तार कार ने दो लोगों को टक्कर मारते हुए फुटपाथ से जा टकराई. इस घटना के बाद सड़क पर अफरा-तफरी सी मच गई थी. वहीं कार की टक्कर लगने से घायल हुए लोगों को स्थानीय दुकानदारों पास के निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और कार को अपने कब्जे में लिया. बताया जा रहा है कि कार महिला चला रहा थी.

जानकारी के मुताबिक ये हादसे रुद्रपुर बाजार में हुआ. कार की चपेट में आने से दो लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए है. दोनों लोगों को रौंदते हुए कार बाटा चौक स्थित जूतों के शो रूम के पास बने फुटपाथ से जा टकराई. पुलिस ने महिला चालक से पूछताछ कर रही है.

जानकारी के अनुसार हादसा मंगलवार दोपहर को हुआ. लोगों ने बताया कि दोपहर को अचानक से तेज रफ्तार कार आई और उसने दो लोगों को रौद्र दिया. इसके बाद कार जूते की दुकाने का सामने बने नाले और फुटपाथ से टकराई. जिस वजह से कार वहीं पर रूक गई. इस हादसे में कार का आगे का हिस्सा भी पूरी तरह के क्षतिग्रस्त हो गया. बताया जा रहा है कि कार में महिला के साथ बच्चा भी बैठा हुआ था. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

पढ़ें---

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.