लक्सर: ढाढेकी गांव में 4 दिन पहले हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. लक्सर कोतवाली थानाक्षेत्र के ढाढेकी गांव में 4 दिन पहले 12 से अधिक बाइक सवारों ने कई राउंड फायरिंग कर जमकर उत्पात मचाया था. इस दौरान कुछ दबंगों ने पूरी घटना का वीडियो टिक-टॉक पर अपलोड कर दिया था.
मामले में लक्सर पुलिस ने अज्ञात बाइक सवारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दो टीमों को खुलासे के लिए लगाया था. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए देवबंद के नितिन राठी और कुआं खेड़ा के निशांत को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से दो 315 बोर के तमंचे और चार जिंदा कारतूस भी बरामद किये हैं.
ये भी पढ़ें: चीनी ऐप के जरिए हो सकता है साइबर अटैक, एक्सपर्ट से जानिए कैसे बचें
लक्सर सीओ राजन सिंह ने बताया कि 4 दिन पहले ढाढेकी गांव में कुछ बाइक सवार युवकों ने कई राउंड फायरिंग कर उत्पात मचाया था. वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस दूसरे आरोपियों की तलाश में जुट गई है. जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.