लक्सर: शहर कोतवाली पुलिस ने एक युवती के साथ दुष्कर्म और धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम शेर अली है जो लक्सर कोतवाली क्षेत्र के ही मखियाली कलां गांव का निवासी है. लक्सर रेलवे स्टेशन से आरोपी की गिरफ्तारी की गई है.
दुष्कर्म करने के बाद बनाया धर्म परिवर्तन का दबाव: लक्सर कोतवाली क्षेत्र निवासी एक युवती ने 15 जून को आरोपी शेर अली के खिलाफ बहला फुसलाकर दुष्कर्म करने, जबरन धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने और जान से मारने की धमकी देने संबंधित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था. मुकदमा दर्ज करने के बाद लक्सर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया. आरोपी शेर अली की गिरफ्तारी के लिए लगातार पुलिस टीमें दबिश दे रही थी.
लक्सर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार हुआ लव जिहाद का आरोप शेर अली: मुखबिर द्वारा दी गई सूचना पर पुलिस ने लक्सर रेलवे स्टेशन से आरोपी शेर अली को दबोच लिया. लक्सर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी को न्यायालय में पेश कर दिया है. न्यायालय के आदेश पर उसे सीधा जेल भेज दिया गया है.
शेर अली ने युवती को ऐसे फंसाया: पीड़ित युवती ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि आरोपी युवक उनके पड़ोस में ही एक राशन डीलर की दुकान पर काम करता था. तभी उसने उसे अपने प्रेम जाल में फंसा लिया. इतना ही नहीं आरोपी युवक उससे जबरन शादी करने के साथ ही धर्म परिवर्तन करने का दबाव भी बना रहा था. युवती ने धर्म परिवर्तन करने से जब मना कर दिया तो आरोपी उसका पीछा करने लगा और उसे जान से मारने की धमकी भी देने लगा था.
ये भी पढ़ें: लव जिहाद, पांच बार निकाह कर चुके मुस्लिम युवक ने हिंदू लड़की का कराया धर्म परिवर्तन
हिंदूवादी संगठनों के लोग पीड़ित युवती के साथ पहुंचे थे कोतवाली: 15 जून को पीड़ित युवती के साथ हिंदूवादी संगठनों से जुड़े लोग भी लक्सर कोतवाली पहुंचे थे. गैर समुदाय से जुड़ा हुआ मामला होने के चलते हिंदूवादी संगठनों के नेताओं ने भी लक्सर कोतवाली पुलिस से इस मामले में सख्त कार्रवाई करने की मांग की थी.