लक्सर: पिछले दिनों हुई लूट की दो घटनाओं का लक्सर पुलिस ने खुलासा करने का दावा किया है. पुलिस ने दोनों मामले में 4 लुटरों को गिरफ्तार किया है. इन लुटरों के पास से एक ड्रोन कैमरा, नकली पिस्टल और लूटे हुए बाइक के पार्ट्स बरामद हुए हैं. एसपी देहात स्वप्न किशोर ने लूट का खुलासा किया है.
आपको बता दें कि ओसपुर गांव के रहने वाले राजकुमार से बदमाशों ने 13 फरवरी को बाइक और मोबाइल लूट लिया. इसके अलावा 16 फरवरी की रात रामपुर रायघटी के मनीष कुमार से बदमाशों ने एक ड्रोन कैमरा और 10 हजार रुपए लूट लिए थे. दोनों पीड़ितों द्वारा दी गई तहरीर पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मामले में 4 आरोपी को गिरफ्तार किया है.
इन दोनों घटनाओं का खुलासा एसपी देहात स्वप्न किशोर ने किया. एसपी देहात ने कहा कि दोनों मामलों में लक्सर पुलिस को तहरीर मिली थी. कोतवाल वीरेंद्र सिंह नेगी के नेतृत्व में टीम गंभीरता से लगी हुई थी. जिसमें चार आरोपियों के नाम सामने आए थे. इन सभी आरोपी को मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया है.
पकड़े गए चारों आरोपियों जिनके नाम शाहआलम, सलीम, अंकित और मोनिस है. चारों आरोपी लक्सर कोतवाली क्षेत्र के खेड़ी खुर्द गांव के रहने वाले हैं. जिनके पास से एक ड्रोन कैमरा, एक मोटरसाइकिल के पार्ट्स, एक नकली पिस्टल और सैंतीस सौ रुपये बरामद हुए हैं.
ये भी पढ़े: देहरादून: महंगाई के खिलाफ कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, राज्य सरकार का फूंका पुतला
एसपी देहात स्वप्न किशोर ने कहा की यह लक्सर कोतवाली पुलिस की बड़ी कामयाबी है. पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. साथ ही पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक की ओर से ढाई हजार की नकद पुरस्कार राशि भी दी गई है.