हरिद्वार: विधानसभा चुनाव की तिथि जैसे-जैसे पास आती जा रही है वैसे-वैसे आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो रहा है. रविवार को ब्रह्मपुरी क्षेत्र में उस समय हंगामा मच गया. जब चुनाव आयोग की टीम ने एक मकान पर लगे कांग्रेस प्रत्याशी के पोस्टरों को हटवाने की कोशिश की. निजी मकान पर मकान स्वामी की अनुमति से लगे पोस्टर को हटवाने पहुंची टीम पर क्षेत्र के लोग आग बबूला हो उठे. सभी ने जमकर आयोग की टीम को खरी खोटी सुनाई.
मौके पर मौजूद लोगों ने रहा यह एक निजी संपत्ति है. संपत्ति का मालिक चाहे किसी का भी पोस्टर लगाए, किसी को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए. लोगों ने चुनाव आयोग की टीम पर भाजपा के इशारे पर काम करने का भी आरोप लगाया. इस दौरान माहौल इतना गरमा गया कि लोग चुनाव आयोग की टीम से ही भिड़ बैठे.
पढ़ें- हरीश रावत पर CM धामी का पलटवार, बोले- उन्हें तो कांग्रेस भी सीरियस नहीं लेती
ये सारा मामला हरिद्वार के वॉर्ड नंबर 10 के बाल्मीकि बस्ती का है. टीम पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी से सांठगांठ कर कांग्रेस पर ही कार्रवाई का आरोप लगाया. निजी संपत्तियों पर लगी भाजपा की प्रचार संपत्तियों पर कार्रवाई न होने से पर भी कांग्रेस कार्यकर्ता भड़के दिखाई दिये.