रुड़की: स्वच्छता के मामले में यूं तो रुड़की नगर निगम प्रदेश में पहले स्थान पर भी रह चुका है. लेकिन कुछ स्थान ऐसे है, जहां की तस्वीर स्वच्छता अभियान भी नहीं बदल पाया. नगर निगम रुड़की के वार्ड नंबर-30 में कुंदन बर्फ स्टोर के पास फैले कूड़े को लेकर क्षेत्र की जनता में काफी गुस्सा देखने को मिल रहा है. यहां पर सड़क की चौड़ाई करीब 40 फीट की है, लेकिन सड़क पर रखे कूड़ेदान और सड़क पर फैले कूड़े के कारण लोगों को आवाजाही के लिए मात्र चार फीट का ही रास्ता मिल पा रहा है.
खास बात यह है कि नगर निगम के मेयर गौरव गोयल का आवास भी यहां से कुछ ही दूरी पर है, लेकिन चुनाव में इस कूड़े दान को हटवाने का दावा करने वाले मेयर भी यहां की तस्वीर नहीं बदल पाए है. इसके अंदाजा लगाया जा सकता है कि शहर के अन्य क्षेत्रों का क्या हाल होगा?
बता दें कि रुड़की नगर निगम के वार्ड नंबर 30 में कुंदन बर्फ स्टोर के पास काफी समय से कूड़ेदान रखे हुए है. जिस कारण यहां हमेशा कूड़े का ढेर लगा रहता है. कूड़ेदान से कुछ दूरी पर राधा कृष्ण भगवान का मंदिर है, यहां आने वाले श्रद्धालुओं को भी इस कारण काफी दिक्कतों को सामना करना पड़ता है.
इस कूड़े के आस-पास पूरे दिन जानवर मंडराते रहते हैं. लोगों ने कई बार इसकी शिकायत मेयर गौरव गोयल से की, लेकिन आज तक समस्या का समाधान नहीं निकल पाया. जिस कारण क्षेत्र के लोगों में काफी गुस्सा है. स्थानीय निवासी सुभाष यादव के मुताबिक, मेयर ने चुनाव में इस कूड़ेदान को यहां से हटाने का वादा किया था. उन्हें चुनाव जीते एक साल से भी ज्यादा का वक्त हो चुका है, लेकिन मेयर अपना वादा पूरा नहीं कर पाए हैं.