हरिद्वार: 10 जनवरी से साहित्य महोत्सव की शुरुआत होने जा रही है. 10 से 12 जनवरी तक चलने वाले इस साहित्य महोत्सव का आयोजन हरिद्वार के गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में होगा. गौरतलब है कि भूटान और नेपाल के भी साहित्यकार इस महोत्सव में शामिल होंगे.
गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में 10 जनवरी से होने वाले साहित्य महोत्सव में देश के अलग-अलग राज्यों से करीब डेढ़ सौ लोग शामिल होंगे. तीन दिनों तक चलने वाले इस महोत्सव में 13 सत्र होंगे. इस दौरान प्रतिभागी अलग अलग प्रतिभाग में शामिल होंगे. सेमिनार कराने का मुख्य उदेश्य समाज में साहित्य को लेकर जागरुकता लाना है.
ये भी पढ़े: उत्तराखंडः पहाड़ी जिलों में अगले 48 घंटे भारी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
साहित्य महोत्सव के संयोजक डॉक्टर श्रवण कुमार शर्मा ने बताया कि इस सेमिनार का मुख्य उद्देश्य गुरुकुल महाविद्यालय से हरिद्वार के छोटे शिक्षण संस्थानों को जोड़ना है, साथ ही समाज के लोगों को साहित्य का महत्व को बताना है. वर्तमान में नई पीढ़ी अकेले रहना पसंद करती है जो समाज के लिए काफी खतरनाक है. इस महोत्सव को कराने का मुख्य उद्देश्य यह भी है कि नई पीढ़ी को समाज के प्रति जागरुक करना और समाज में उनकी भूमिका को समझाना है.