ETV Bharat / state

हरिद्वार: बीजेपी पदाधिकारी के घर पर पकड़ी गई शराब, पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कनखल की गुलाब बाग कॉलोनी में अवैध शराब की सूचना दी थी. जिसके बाद मौके पर छापेमारी की कार्रवाई की गई. मकान का ताला तोड़कर घर से शराब की करीब 20 पेटियां बरामद की गई हैं. मामले में पुलिस ने भाजपा मंडल उपाध्यक्ष दिनेश कालरा समेत पांच लोगों के खिलाफ शराब तस्करी का मुकदमा दर्ज कर लिया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

Haridwar news
कनखल पुलिस
author img

By

Published : Feb 5, 2022, 8:15 AM IST

Updated : Feb 5, 2022, 12:37 PM IST

हरिद्वार: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर पुलिस अलर्ट पर है. चुनाव के मद्देनजर पुलिस ने जगह-जगह चेकिंग अभियान चला रखा है. इसी क्रम में देर रात कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कनखल गुलाब बाग कॉलोनी में एक घर में शराब होने की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर मौके से 20 पेटियां शराब बरामद की है. इसके अलावा पुलिस को कुछ और भी नशे की सामग्री मिली. जिसके बाद पुलिस ने मामले में भाजपा मंडल उपाध्यक्ष दिनेश कालरा समेत पांच लोगों के खिलाफ शराब तस्करी का मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस जांच में जुटी है.

बताया जा रहा है कि देर शाम को ही इस घर में शराब की पेटियां यहां उतारी गई थी, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बताया कि जिस घर में शराब की पेटियां मिली हैं वह घर भाजपा के एक पदाधिकारी का है. जहां यह शराब चुनाव के दौरान मतदाताओं को लुभाने और बांटने के लिए लाई गई है. वहीं, सूचना पाकर मौके पर देर रात कांग्रेस के प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी भी पहुंचे. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कहना है कि यह नशे के खिलाफ सबसे पहली और बड़ी जीत है. ऐसे में कांग्रेस के सत्ता में आते ही हरिद्वार से नशे के बढ़ते चलन को समाप्त किया जाएगा.

कनखल में पकड़ी गई शराब की कई पेटियां

पुलिस का कहना है कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कनखल की गुलाब बाग कॉलोनी में अवैध शराब की सूचना दी थी. जिसके बाद मौके पर छापेमारी की कार्रवाई की गई. मकान का ताला तोड़कर घर से शराब की करीब 20 पेटियां बरामद की गई हैं. वहीं, यह मकान किसी बीजेपी के पदाधिकारी का बताया जा रहा है.

पढ़ें: खेल के बहाने राजनीति की पिच पर 'खेल' गए हरदा, बल्ला थाम BJP को 'ललकारा'

वहीं, कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि चुनाव को प्रभावित करने के लिए शराब की यह खेप कनखल लाई गई थी. जिसके मतदाताओं में बांटा जाना था. उनका कहना है कि प्रशासन को ऐसी गतिविधियों पर पैनी नजर रखनी चाहिए, ताकि निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से विधानसभा चुनाव संपन्न हो सकें.

जगजीतपुर चौकी प्रभारी खेमेन्द्र गंगवार ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी ओर से भाजपा मंडल उपाध्यक्ष दिनेश कालरा समेत पांच लोगों के खिलाफ शराब तस्करी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है. जैसे ही तथ्य सामने आएंगे उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

हरिद्वार: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर पुलिस अलर्ट पर है. चुनाव के मद्देनजर पुलिस ने जगह-जगह चेकिंग अभियान चला रखा है. इसी क्रम में देर रात कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कनखल गुलाब बाग कॉलोनी में एक घर में शराब होने की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर मौके से 20 पेटियां शराब बरामद की है. इसके अलावा पुलिस को कुछ और भी नशे की सामग्री मिली. जिसके बाद पुलिस ने मामले में भाजपा मंडल उपाध्यक्ष दिनेश कालरा समेत पांच लोगों के खिलाफ शराब तस्करी का मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस जांच में जुटी है.

बताया जा रहा है कि देर शाम को ही इस घर में शराब की पेटियां यहां उतारी गई थी, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बताया कि जिस घर में शराब की पेटियां मिली हैं वह घर भाजपा के एक पदाधिकारी का है. जहां यह शराब चुनाव के दौरान मतदाताओं को लुभाने और बांटने के लिए लाई गई है. वहीं, सूचना पाकर मौके पर देर रात कांग्रेस के प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी भी पहुंचे. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कहना है कि यह नशे के खिलाफ सबसे पहली और बड़ी जीत है. ऐसे में कांग्रेस के सत्ता में आते ही हरिद्वार से नशे के बढ़ते चलन को समाप्त किया जाएगा.

कनखल में पकड़ी गई शराब की कई पेटियां

पुलिस का कहना है कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कनखल की गुलाब बाग कॉलोनी में अवैध शराब की सूचना दी थी. जिसके बाद मौके पर छापेमारी की कार्रवाई की गई. मकान का ताला तोड़कर घर से शराब की करीब 20 पेटियां बरामद की गई हैं. वहीं, यह मकान किसी बीजेपी के पदाधिकारी का बताया जा रहा है.

पढ़ें: खेल के बहाने राजनीति की पिच पर 'खेल' गए हरदा, बल्ला थाम BJP को 'ललकारा'

वहीं, कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि चुनाव को प्रभावित करने के लिए शराब की यह खेप कनखल लाई गई थी. जिसके मतदाताओं में बांटा जाना था. उनका कहना है कि प्रशासन को ऐसी गतिविधियों पर पैनी नजर रखनी चाहिए, ताकि निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से विधानसभा चुनाव संपन्न हो सकें.

जगजीतपुर चौकी प्रभारी खेमेन्द्र गंगवार ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी ओर से भाजपा मंडल उपाध्यक्ष दिनेश कालरा समेत पांच लोगों के खिलाफ शराब तस्करी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है. जैसे ही तथ्य सामने आएंगे उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Feb 5, 2022, 12:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.