हरिद्वार: गुरुकुल कांगड़ी सम विश्वविद्यालय (Gurukul Kangri Deemed University) में पढ़ाने वाले एक प्रोफेसर का महिलाओं को लेकर दिए गए आपत्तिजनक बयान का मामला अभी थमा भी नहीं कि योग विज्ञान विभाग में सहायक प्रवक्ता संदीप कुमार ने एक व्यक्ति पर जान से मारने की धमकी देने व झूठे मुकदमें में जेल भिजवाने का आरोप लगाया है. इस संबंध में सहायक प्रवक्ता संदीप कुमार ने कनखल थाने में तहरीर दी है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर मामल की जांच शुरू कर दी है.
कनखल थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुरुकुल कागंडी विवि के योग विज्ञान विभाग के प्रवक्ता संदीप कुमार (निवासी कुटी नंबर-2/91 आर्य वानप्रस्थ आश्रम, ज्वालापुर) ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि वह 27 अगस्त से गुरुकुल कांगड़ी सम विश्वविद्यालय के योग विज्ञान विभाग में सहायक प्रवक्ता के पद पर कार्य कर रहे हैं. संदीप का कहना है कि इस पद के लिए स्थायी (सहायक प्रवक्ता) पद हेतु साक्षात्कार हुआ, जिसमें उन्होंने व उनके साथ चर्चित बालियान और अन्य लोगों ने भाग लिया था. संदीप का आरोप है की साक्षात्कार में चर्चित बालियान उन्हें अपना प्रबल प्रतिद्वन्दी मानता है. इस कारण से चर्चित बालियान उनसे ईर्ष्या व द्वेष भावना रखता है.
पढ़ें- UKSSSC पेपर लीकः सरगना सैय्यद का गुर्गा संपन्न राव अरेस्ट, 92 लाख कैश बरामद
संदीप का आरोप है कि 28 अगस्त से ही चर्चित बालियान उन्हें धमकाते हुए दबाव बना रहा है कि उस पद पर लिखित रूप में नियुक्ति न ले. यदि नियुक्ति ली तो परिणाम अच्छा नहीं होगा. आरोप है की चर्चित बालियान ने धमकी दी है कि वह झूठे मुकदमें में फंसवाकर जेल में भिजवाने के बाद वहां पर उसकी हत्या करवा देगा. प्रवक्ता संदीप कुमार का कहना है की चर्चित बालियान से उसे जानमाल का खतरा बना हुआ है. थाना प्रभारी मुकेश चौहान ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.