हरिद्वार: सिडकुल थाना क्षेत्र के महादेवपुरम में शिवदयाल पर देर रात घर जाते समय गुलदार ने हमला कर दिया. शिवदयाल ने गुलदार की डटकर मुकाबला किया. इस दौरान गुलदार ने शिवदयाल पर हमला करते हुए जख्मी कर दिया. शिवदास ने गुलदार पर अपनी लाठी से लगातार हमला किया, जिससे गुलदार मौके से भाग गया, परंतु शिवदास बुरी तरह घायल हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सूचना पर मौके पर पहुंचे डीएफओ नीरज शर्मा ने स्थानीय लोगों से घर के अंदर रहने की अपील ही है. उन्होंने कहा है कि जब तक वन विभाग गुलदार को पकड़ नहीं लेता, तब तक जंगल की ओर ना जाएं. यदि किसी कारणवश जाना भी पड़े तो अपने हाथ में लाठी और टॉर्च लेकर जाएं. बच्चे और महिलाओं का विशेष ध्यान रखें.
नीरज शर्मा ने बताया कि ये इलाका जंगल से सटा हुआ है. इसलिए यहां गुलदार के आने की संभावना बनी ही रहती है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में गश्त टीम की तैनाती की जाएगी. वहीं, रेंज अधिकारी दिनेश नौटियाल ने बताया कि यह क्षेत्र राजाजी टाइगर रिजर्व से लगा हुआ है और हमेशा ही यहां जंगली जानवरों का खतरा बना रहता है. हमारे द्वारा गुलदार के पैरों के निशान देखे जा रहे हैं. पूरे क्षेत्र का मुआयना किया जा रहा है. गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा भी लगाया जाएगा.
पढ़ें- मिलिए ऋषिकेश की पहली महिला ड्राइवर से, 'आत्मनिर्भर' बनना है सपना
उनका कहना है कि वन प्रभाग द्वारा लगातार क्षेत्र में गश्त की जाती है इस घटना को देखते हुए पांच टीमें बनाई जाएंगी, जो लगातार क्षेत्र में गश्त करती रहेगी. गुलदार का कुछ भी सुराग मिलता है, तो हमारे द्वारा कार्रवाई की जाएगी.