ETV Bharat / state

लक्सर में घटतौली पर एक धर्मकांटे को किया सीज, अन्य को दी हिदायत - Measurement weighing

लक्सर क्षेत्र में धर्मकांटों पर हो रही घटतौली की शिकायत के बाद बांट माप-तोल विभाग ने कार्रवाई की.

etv bharat
धर्म कांटे को किया सीज
author img

By

Published : Nov 5, 2020, 7:41 PM IST

लक्सर: बांट माप-तोल अधिकारी निधि सक्सेना ने घटतौली करने वाले एक धर्मकांटे पर कार्रवाई करते हुए सीज कर दिया है जबकि तीन अन्य धर्मकांटों पर मामूली कमी पाए जाने पर निरीक्षक ने कांटा स्वामी को चेतावनी दी, उन्होंने कहा कि दोबारा कमी पाए जाने पर सीज कर दिया जाएगा.

बता दें कि बीते दिनों धर्मकांटों पर घटतौली की खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था, जिसके बाद उपजिलाधिकारी लक्सर पूरन सिंह राणा ने तुरंत जांच के आदेश माप-तोल निरीक्षक को दिए थे. बांट-माप-तोल निरीक्षक निधि सक्सेना ने क्षेत्र में जाकर धर्मकांटों की जांच की. जांच के दौरान एक धर्मकांटे पर माप-तोल के हिसाब से की पाई गई, जिसे मौके पर ही सीज कर दिया गया. वहीं तीन अन्य धर्मकांटों में मामूली कमी पाए जाने पर उन्हें तुरंत दूर करने के निर्देश दिए हैं. जिसके बाद निरीक्षक निधि सक्सेना ने कहा कि अगली बार जांच में कमी पाए जाने पर कांटा सीज कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें : घर में सो रही किशोरी पर केमिकल अटैक, इलाके में दहशत

गौरतलब है कि क्षेत्र के पूरन सिंह पुत्र कालूराम, निवासी बहादरपुर थाना खानपुर व अन्य किसानों ने उपजिलाधिकारी से शिकायत की थी. किसानों ने शिकायत में बताया था कि गन्ना चर्खी मालिक घटतौली कर उनका शोषण कर रहे हैं. प्रत्येक चर्खी मालिक ने अपना एक धर्म कांटा निश्चित कर रखा है, जिसमें फर्क आने की बात कहीं गई थी. जिसके बाद से ही लोगों द्वारा इस मामले में कार्रवाई की मांग की गई.

लक्सर: बांट माप-तोल अधिकारी निधि सक्सेना ने घटतौली करने वाले एक धर्मकांटे पर कार्रवाई करते हुए सीज कर दिया है जबकि तीन अन्य धर्मकांटों पर मामूली कमी पाए जाने पर निरीक्षक ने कांटा स्वामी को चेतावनी दी, उन्होंने कहा कि दोबारा कमी पाए जाने पर सीज कर दिया जाएगा.

बता दें कि बीते दिनों धर्मकांटों पर घटतौली की खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था, जिसके बाद उपजिलाधिकारी लक्सर पूरन सिंह राणा ने तुरंत जांच के आदेश माप-तोल निरीक्षक को दिए थे. बांट-माप-तोल निरीक्षक निधि सक्सेना ने क्षेत्र में जाकर धर्मकांटों की जांच की. जांच के दौरान एक धर्मकांटे पर माप-तोल के हिसाब से की पाई गई, जिसे मौके पर ही सीज कर दिया गया. वहीं तीन अन्य धर्मकांटों में मामूली कमी पाए जाने पर उन्हें तुरंत दूर करने के निर्देश दिए हैं. जिसके बाद निरीक्षक निधि सक्सेना ने कहा कि अगली बार जांच में कमी पाए जाने पर कांटा सीज कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें : घर में सो रही किशोरी पर केमिकल अटैक, इलाके में दहशत

गौरतलब है कि क्षेत्र के पूरन सिंह पुत्र कालूराम, निवासी बहादरपुर थाना खानपुर व अन्य किसानों ने उपजिलाधिकारी से शिकायत की थी. किसानों ने शिकायत में बताया था कि गन्ना चर्खी मालिक घटतौली कर उनका शोषण कर रहे हैं. प्रत्येक चर्खी मालिक ने अपना एक धर्म कांटा निश्चित कर रखा है, जिसमें फर्क आने की बात कहीं गई थी. जिसके बाद से ही लोगों द्वारा इस मामले में कार्रवाई की मांग की गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.