ETV Bharat / state

भेल रानीपुर कारखाने में जहरीली गैस का रिसाव, 4 कर्मचारियों की हालात बिगड़ी - gas leak in bhel ranipur factory

भेल रानीपुर कारखाने में आज शाम जहरीली गैस का रिसाव हो गया. जहरीली गैस के रिसाव की चपेट में चार लोग आ गये. जिन्हें आनन-फानन में मुख्य चिकित्सालय भेजा गया.

leakage-of-poisonous-gas-in-haridwar-bhel-ranipur-factory
भेल रानीपुर कारखाने में जहरीली गैस का रिसाव
author img

By

Published : Mar 11, 2022, 10:29 PM IST

हरिद्वार: नवरत्न संस्थानों में शुमार भेल रानीपुर की सीएफएफपी यूनिट में आज हड़कप मच गया. यहां इकाई में लगी भट्टी का तापमान बढ़ने से कार्बन मोनो ऑक्साइड आस पास के क्षेत्र में फैल गई. जिसकी चपेट में आने के कारण चार संविदा कर्मियों की हालत बिगड़ गई. चारों को तत्काल भेल के मुख्य चिकित्सालय ले जाया गया. जहां उन्हें प्राथमिक उपचार देकर पैनल के अस्पताल में रेफर किया.

भेल रानीपुर की प्रमुख इकाई सेंट्रल फाउंड्री फोर्ज प्लांट में लगी भट्टी के क्षेत्र में शुक्रवार रात अचानक ताप बढ़ने के कारण वहां कार्बन मोनो ऑक्साइड की परत बन गई. जिसके चलते वहां मौके पर मौजूद संविदा कर्मी शमसुद्दीन, राहुल, अमित एवं एक और को गैस के कारण पूरे शरीर पर एलर्जी हो गई. जिसके कारण उनकी हालत बिगड़ गई. जिसके बाद चारों को तत्काल भेल मुख्य चिकित्सालय लाया गया.
पढ़ें- पुलिस को सड़क किनारे झाड़ियों में मिला नवजात, उपचार के दौरान हुई मौत

मामले की जानकारी सीमएओ डॉक्टर शारदा स्वरूप को दी गई. जिसके बाद वरिष्ठ फिजिशियन डॉक्टर कुशवाहा एवं ईएमओ डॉक्टर रामानंद को अस्पताल भेजा गया. अस्पताल में तीनों गंभीर मरीजों को प्राथमिक उपचार देकर भेल पैनल पर मौजूद भूमानन्द अस्पताल रेफर किया गया. चौथे मरीज की हालत अब सही बताई जा रही है.
पढ़ें- धामी फिर बन सकते हैं उत्तराखंड के CM, ये रहे दो रास्ते और बाकी दावेदार

पीआरओ ने नहीं उठाया फोन: इस घटना के संबंध में भेल के जनसंपर्क अधिकारी राकेश मानिकताला को हालात जानने के लिए फोन किया गया लेकिन उन्होंने फोन उठाने की जरूरत नहीं समझी.

हरिद्वार: नवरत्न संस्थानों में शुमार भेल रानीपुर की सीएफएफपी यूनिट में आज हड़कप मच गया. यहां इकाई में लगी भट्टी का तापमान बढ़ने से कार्बन मोनो ऑक्साइड आस पास के क्षेत्र में फैल गई. जिसकी चपेट में आने के कारण चार संविदा कर्मियों की हालत बिगड़ गई. चारों को तत्काल भेल के मुख्य चिकित्सालय ले जाया गया. जहां उन्हें प्राथमिक उपचार देकर पैनल के अस्पताल में रेफर किया.

भेल रानीपुर की प्रमुख इकाई सेंट्रल फाउंड्री फोर्ज प्लांट में लगी भट्टी के क्षेत्र में शुक्रवार रात अचानक ताप बढ़ने के कारण वहां कार्बन मोनो ऑक्साइड की परत बन गई. जिसके चलते वहां मौके पर मौजूद संविदा कर्मी शमसुद्दीन, राहुल, अमित एवं एक और को गैस के कारण पूरे शरीर पर एलर्जी हो गई. जिसके कारण उनकी हालत बिगड़ गई. जिसके बाद चारों को तत्काल भेल मुख्य चिकित्सालय लाया गया.
पढ़ें- पुलिस को सड़क किनारे झाड़ियों में मिला नवजात, उपचार के दौरान हुई मौत

मामले की जानकारी सीमएओ डॉक्टर शारदा स्वरूप को दी गई. जिसके बाद वरिष्ठ फिजिशियन डॉक्टर कुशवाहा एवं ईएमओ डॉक्टर रामानंद को अस्पताल भेजा गया. अस्पताल में तीनों गंभीर मरीजों को प्राथमिक उपचार देकर भेल पैनल पर मौजूद भूमानन्द अस्पताल रेफर किया गया. चौथे मरीज की हालत अब सही बताई जा रही है.
पढ़ें- धामी फिर बन सकते हैं उत्तराखंड के CM, ये रहे दो रास्ते और बाकी दावेदार

पीआरओ ने नहीं उठाया फोन: इस घटना के संबंध में भेल के जनसंपर्क अधिकारी राकेश मानिकताला को हालात जानने के लिए फोन किया गया लेकिन उन्होंने फोन उठाने की जरूरत नहीं समझी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.