ETV Bharat / state

हरीश रावत के ट्वीट पर प्रीतम सिंह ने तोड़ी चुप्पी, कहा- उन्हें इससे कोई मतलब नहीं है

रुड़की के मंगलौर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह (Former PM Chaudhary Charan Singh) की जयंती धूमधाम के साथ मनाई. इस दौरान हरीश रावत के बयान पर नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने पहली बार चुप्पी तोड़ी. प्रीतम सिंह ने कहा कि उन्हें उससे कोई मतलब नहीं है.

मंगलौर पहुंचे प्रीतम सिंह
मंगलौर पहुंचे प्रीतम सिंह
author img

By

Published : Dec 24, 2021, 1:28 PM IST

रुड़की: मंगलौर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह (Former Pm Chaudhary Charan Singh) की जयंती धूमधाम के साथ मनाई. इस दौरान कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि चौधरी चरण सिंह देश के किसानों के मसीहा थे, जिनका इस देश को आगे बढ़ाने में अहम योगदान है. किसानों के लिए उन्होंने तरह-तरह की योजनाएं चलाई. आज पूरा देश चौधरी चरण सिंह को याद कर रहा है.

एक सवाल पर प्रीतम सिंह ने कहा कि हरीश रावत क्या बयान दे रहे हैं, उन्हें उससे कोई मतलब नहीं है. हरीश रावत के बयान पर उन्होंने कुछ भी कहने से साफ इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि इतना जरूर है कि कांग्रेस हाई कमान ने उन्हें दिल्ली बुलाया है. जहां वह अपनी बात रख सकते हैं. 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनना तय है. कांग्रेस पार्टी इस देश और प्रदेश का विकास कर सकती है बाकी कोई भी दल प्रदेश को लेकर गंभीर नहीं है. भाजपा सरकार सभी मोर्चों पर विफल साबित हुई है. आने वाला समय कांग्रेस पार्टी का है और कांग्रेस की सरकार बनना तय है.

प्रीतम सिंह ने तोड़ी चुप्पी

पढ़ें: उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक आज, कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

मंगलौर से कांग्रेस विधायक काजी निजामुद्दीन ने कहा कि आज उन्हें गर्व महसूस हो रहा है कि चौधरी चरण सिंह ने जो इस देश के लिए विकास किया था आज भी वह जनता को याद है. चौधरी चरण सिंह किसानों के मसीहा थे और सभी वर्गों को साथ लेकर आगे बढ़ने में विश्वास रखते थे. चौधरी चरण सिंह ने ऐतिहासिक कार्य किए हैं जिन्हें भुलाया नहीं जा सकता. हमारा देश कृषि प्रधान देश है जहां पर किसान अपनी फसलों को लेकर बेहद गंभीर रहता है. वहीं, चौधरी चरण सिंह ने किसानों के लिए ऐसी योजनाएं तैयार की जो आज भी इस देश के किसान के लिए बेहतर साबित हो रही हैं. 2022 में कांग्रेस की सरकार बनना तय है. कांग्रेस पार्टी उत्तराखंड का विकास कर सकती है. भाजपा पूरी तरह से विफल साबित हुई है.

रुड़की: मंगलौर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह (Former Pm Chaudhary Charan Singh) की जयंती धूमधाम के साथ मनाई. इस दौरान कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि चौधरी चरण सिंह देश के किसानों के मसीहा थे, जिनका इस देश को आगे बढ़ाने में अहम योगदान है. किसानों के लिए उन्होंने तरह-तरह की योजनाएं चलाई. आज पूरा देश चौधरी चरण सिंह को याद कर रहा है.

एक सवाल पर प्रीतम सिंह ने कहा कि हरीश रावत क्या बयान दे रहे हैं, उन्हें उससे कोई मतलब नहीं है. हरीश रावत के बयान पर उन्होंने कुछ भी कहने से साफ इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि इतना जरूर है कि कांग्रेस हाई कमान ने उन्हें दिल्ली बुलाया है. जहां वह अपनी बात रख सकते हैं. 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनना तय है. कांग्रेस पार्टी इस देश और प्रदेश का विकास कर सकती है बाकी कोई भी दल प्रदेश को लेकर गंभीर नहीं है. भाजपा सरकार सभी मोर्चों पर विफल साबित हुई है. आने वाला समय कांग्रेस पार्टी का है और कांग्रेस की सरकार बनना तय है.

प्रीतम सिंह ने तोड़ी चुप्पी

पढ़ें: उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक आज, कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

मंगलौर से कांग्रेस विधायक काजी निजामुद्दीन ने कहा कि आज उन्हें गर्व महसूस हो रहा है कि चौधरी चरण सिंह ने जो इस देश के लिए विकास किया था आज भी वह जनता को याद है. चौधरी चरण सिंह किसानों के मसीहा थे और सभी वर्गों को साथ लेकर आगे बढ़ने में विश्वास रखते थे. चौधरी चरण सिंह ने ऐतिहासिक कार्य किए हैं जिन्हें भुलाया नहीं जा सकता. हमारा देश कृषि प्रधान देश है जहां पर किसान अपनी फसलों को लेकर बेहद गंभीर रहता है. वहीं, चौधरी चरण सिंह ने किसानों के लिए ऐसी योजनाएं तैयार की जो आज भी इस देश के किसान के लिए बेहतर साबित हो रही हैं. 2022 में कांग्रेस की सरकार बनना तय है. कांग्रेस पार्टी उत्तराखंड का विकास कर सकती है. भाजपा पूरी तरह से विफल साबित हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.