हरिद्वारः भारत के पड़ोसी देश नेपाल के अंतिम राजा ज्ञानेंद्र वीर विक्रम शाह कुंभ नगरी हरिद्वार पहुंचे. जहां उन्होंने कुंभ मेले में मां गंगा के तट पर स्नान करने के बाद दक्षिण काली मंदिर में पूजा की. राजा ज्ञानेंद्र ने निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरी महाराज का आशीर्वाद भी लिया. महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरी महाराज ने बताया कि ज्ञानेंद्र वीर विक्रम शाह 12 अप्रैल को उनके साथ शाही स्नान करेंगे.
ये भी पढे़ेंः महाकुंभ में हिस्सा लेने हरिद्वार पहुंचे अखिलेश यादव
ऐसा पहली बार है, जब नेपाल के राजा हरिद्वार कुंभ में भक्ति का आनंद लेंगे. बताया जा रहा है कि नेपाल के अंतिम राजा ज्ञानेंद्र वीर विक्रम शाह साधु-संतों के साथ शाही स्नान भी करेंगे. जानकारी के मुताबिक 12 अप्रैल को शाही स्नान करेंगे. शाही स्नान के बाद वे देहरादून जाएंगे.
वहीं नेपाल के राजा ज्ञानेंद्र वीर विक्रम शाह का कहना है कि वो अपने आप को सौभाग्यशाली मान रहे हैं. धर्मनगरी हरिद्वार में महाकुंभ के दर्शन करना पुण्य का काम है. उन्होंने मां गंगा से भारत और नेपाल के अच्छे रिश्ते बने रहने की कामना की. वहीं श्री पंचायती निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर ब्रह्मचारी स्वामी कैलाशानंद गिरी का कहना का कहना है कि इस दौरे से नेपाल और भारत के रिश्तों में और भी ज्यादा मिठास आएगी.