ETV Bharat / state

4 महीने से दिव्यांग बेटे की तलाश के लिए भटक रहे परिजन, एसएसपी से लगाई मदद की गुहार

चार महीने बीत जाने के बाद भी लापता ताहिर का पुलिस कोई सुराग नहीं लगा पाई है. इस मामले में लक्सर सीओ राजन सिंह का कहना है कि पुलिस जगह-जगह लापता लड़के की तलाश कर रही है. शीघ्र ही उसे सकुशल बरामद कर लिया जाएगा.

एसएसपी से लगाई मदद की गुहार
author img

By

Published : Jul 18, 2019, 3:45 PM IST

लक्सर: बीते चार महीने से घर से लापता एक दिव्यांग का पुलिस अब तक कोई सुराग नहीं लगा पाई है. वहीं, अपने बेटे की बरामदगी को लेकर परिजन पुलिस थानों के चक्कर काटने को मजबूर है. ऐसे में अब पीड़ित परिवार ने एसएसपी हरिद्वार कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है. इस मामले में परिजन ने गांव के दो युवकों पर आरोप लगाया है.

दिव्यांग बेटे की तलाश के लिए भटक रहे परिजन.

बता दें कि लक्सर क्षेत्र के निरोजपुर गांव निवासी ताहिर ने खानपुर थाने में 9 मार्च को अपने मूकबधिर पुत्र जावेद (19 साल) की गुमशुदगी दर्ज कराई थी. पीड़ित का आरोप है कि 2 मार्च को उनके बेटे ताहिर को गांव का ही एक ठेकेदार अखलाक व उसका बेटा आमीर अपने साथ मजदूरी कराने के लिए एक प्राथमिक स्कूल ले गया था. लेकिन देर शाम तक जावेद घर नहीं लौटा.

पढ़ें- मसूरी में 'वुमेन टॉक' कार्यक्रम का मशहूर लेखक गणेश सैली ने किया उद्घाटन

वहीं, जब पीड़ित ने गांव के ठेकेदार अखलाक से जाकर पूछा तो उसने गोलमोल जवाब देकर उन्हें लौटा दिया. जबकि, पीड़िता पिता ने गांव के ही ठेकेदार और उसके बेटे पर गंभीर आरोप लगाया है. उनका कहना है कि मूकबधिर को इन्हें लोगों ने कहीं बेच दिया है. जिसकी शिकायत उन्होंने खानपुर थाने में भी की है.

उधर, चार महीने बीत जाने के बाद भी लापता ताहिर का पुलिस कोई सुराग नहीं लगा पाई है. ऐसे में अब पीड़ित परिवार एसएसपी हरिद्वार से मदद की गुहार लगाई है. वहीं, इस मामले में लक्सर सीओ राजन सिंह का कहना है कि पुलिस जगह-जगह लापता लड़के की तलाश कर रही है. शीघ्र ही उसे सकुशल बरामद कर लिया जाएगा.

लक्सर: बीते चार महीने से घर से लापता एक दिव्यांग का पुलिस अब तक कोई सुराग नहीं लगा पाई है. वहीं, अपने बेटे की बरामदगी को लेकर परिजन पुलिस थानों के चक्कर काटने को मजबूर है. ऐसे में अब पीड़ित परिवार ने एसएसपी हरिद्वार कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है. इस मामले में परिजन ने गांव के दो युवकों पर आरोप लगाया है.

दिव्यांग बेटे की तलाश के लिए भटक रहे परिजन.

बता दें कि लक्सर क्षेत्र के निरोजपुर गांव निवासी ताहिर ने खानपुर थाने में 9 मार्च को अपने मूकबधिर पुत्र जावेद (19 साल) की गुमशुदगी दर्ज कराई थी. पीड़ित का आरोप है कि 2 मार्च को उनके बेटे ताहिर को गांव का ही एक ठेकेदार अखलाक व उसका बेटा आमीर अपने साथ मजदूरी कराने के लिए एक प्राथमिक स्कूल ले गया था. लेकिन देर शाम तक जावेद घर नहीं लौटा.

पढ़ें- मसूरी में 'वुमेन टॉक' कार्यक्रम का मशहूर लेखक गणेश सैली ने किया उद्घाटन

वहीं, जब पीड़ित ने गांव के ठेकेदार अखलाक से जाकर पूछा तो उसने गोलमोल जवाब देकर उन्हें लौटा दिया. जबकि, पीड़िता पिता ने गांव के ही ठेकेदार और उसके बेटे पर गंभीर आरोप लगाया है. उनका कहना है कि मूकबधिर को इन्हें लोगों ने कहीं बेच दिया है. जिसकी शिकायत उन्होंने खानपुर थाने में भी की है.

उधर, चार महीने बीत जाने के बाद भी लापता ताहिर का पुलिस कोई सुराग नहीं लगा पाई है. ऐसे में अब पीड़ित परिवार एसएसपी हरिद्वार से मदद की गुहार लगाई है. वहीं, इस मामले में लक्सर सीओ राजन सिंह का कहना है कि पुलिस जगह-जगह लापता लड़के की तलाश कर रही है. शीघ्र ही उसे सकुशल बरामद कर लिया जाएगा.

Intro:मुख बधिर युवक की तलाश में भटकता परिवार

ANCHR-- 4 माह से लापता मुख बधिर युवक का नहीं लग पाया पता परिजनों ने पुलिस थानों के चक्कर काट कर अब एसएसपी हरिद्वार कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है परिजनों ने गांव के ही 2 युवकों पर बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाया है Body:
आपको बता दें लकसर क्षेत्र के निरोज पुर गांव निवासी ताहिर ने खानपुर थाने में 9 मार्च को अपने पुत्र जावेद उम्र 19 वर्ष जो बोल नहीं पाता है उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी ताहिर का कहना है कि 2 मार्च को अखलाक व उसका बेटा अमीर मेरे बेटे को सुबह 8:00 बजे अपने साथ मजदूरी कराने के लिए ग्राम करणपुर थाना खानपुर में प्राथमिक स्कूल में पुताई के काम पर ले गए थे और शाम तक मेरा बेटा जावेद घर नहीं पहुंचा तो मैंने गांव के ठेकेदार अखलाक से जाकर पूछा तो उसने कहा हमने तो उसको भेज दिया था कुछ समय इंतजार करो आ जाएगा मगर पूरी रात गुजरने के बावजूद भी अब तक मेरा बेटा घर नहीं पहुंचा ताहिर ने गांव के ही ठेकेदार और उसके बेटे पर अपने बेटे जावेद को गायब करने और उसे बहला-फुसलाकर किसी के हाथ बेचने का आरोप लगाते हुए खानपुर थाने को तहरीर दी है मगर 4 महीने बीत जाने के बावजूद भी अब तक जावेद का कोई अता पता नहीं लग पाया है परिजनों ने जावेद के पोस्टर भी बनवाकर जगह-जगह लगाए हुए हैं साथ ही ठेकेदार पर ऊंचे लोगों के साथ रसूख रखने का आरोप लगाते हुए खानपुर थाना पुलिस पर भी सांठगांठ का आरोप लगाया है पीड़ित परिवार खानपुर थाने के चक्कर काट काट कर थक चुका है अब पीड़ित परिवार एसएसपी हरिद्वार कार्यालय मैं मिलने का प्रयास कर रहा है लेकिन एसएसपी हरिद्वार से न मिल पाने की वजह से पीड़ित परिवार काफी परेशान है Conclusion: इस बाबत लक्सर पुलिस क्षेत्र अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पुलिस जगह-जगह तलाश कर रही है पुलिस के सामने मूक बधिर होने की वजह से भी बड़ी समस्या आ रही है पुलिस का पूरा प्रयास जारी है और शीघ्र ही जावेद की तलाश कर ली जाएगी--

Byet-- ताहिर गुमशुदा का पिता

Byet-- पीड़ित परिजन

Byet-- राजन सिंह सी ओ लक्सर
रिपोर्ट-- कृष्ण कांत शर्मा लक्सर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.