ETV Bharat / state

जेल की रामलीला: हनुमान ने किया लंका दहन, 15 अक्टूबर को मनाएंगे दशहरा

हरिद्वार जेल में बंद कैदी रामलीला का मंचन कर रहे हैं. रामलीला मंचन के दौरान बजरंगबली के लंका दहन करने के साथ पूरी जेल जय श्रीराम के जयकारों से गुंजायमान हो उठी.

लंका दहन
लंका दहन
author img

By

Published : Oct 14, 2021, 3:58 PM IST

Updated : Oct 14, 2021, 7:39 PM IST

हरिद्वार: जिला कारागार हरिद्वार में इन दिनों कैदियों द्वारा रामलीला का मंचन किया जा रहा है. रामलीला मंचन के दौरान बजरंगबली के लंका दहन करने के साथ पूरी जेल जय श्रीराम के जयकारों से गुंजायमान हो उठी.

हरिद्वार जेल में बंद कैदी रामलीला का मंचन कर रहे हैं और कल (15 अक्टूबर) जेल में असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक दशहरा भी मनाया जाएगा. जेल में कैद कैदियों की मनोदशा बदलने के लिए हरिद्वार जेल अधीक्षक मनोज आर्य अपनी एक अलग ही सोच रखते हैं. वे अध्यात्म के सहारे जेल में कैदियों में अपराध की दुनिया छोड़ एक आम जिंदगी जीने के लिए एक नई राह दिखा रहे हैं. जिसका सहारा वो अध्यात्म के माध्यम से ले रहे हैं.

हरिद्वार जेल में हुआ लंका दहन

पढ़ें: हरिद्वार जेल में गूंजे माता के भजन, कैदियों ने सजाई दुर्गा की चौकी

बता दें कि, उन्होंने पहले जेल में कृष्ण लीला और जागरण करवाया. जिसके बाद इस समय जेल में रामलीला का मंचन किया जा रहा है. जिसमें वहां सजा काट रहे कैदी अलग-अलग भूमिकाओं में मंचन कर रहे हैं. मंचन के चौथे दिन रामलीला में हनुमान और सीता का वाटिका संवाद और लंका दहन को दर्शाया गया. जिसको देख हर कोई भगवान राम और उनके भक्त हनुमान की जय-जय कार कर रहा था.

वहीं, इससे पहले हरिद्वार के जिला कारागार में चल रही रामलीला में सीता के स्वयंवर के बाद राम बरात का आयोजन किया गया. इस मौके पर हरिद्वार की जिला कारागार में बंद कैदियों द्वारा राम बारात में जमकर डांस किया गया.

हरिद्वार: जिला कारागार हरिद्वार में इन दिनों कैदियों द्वारा रामलीला का मंचन किया जा रहा है. रामलीला मंचन के दौरान बजरंगबली के लंका दहन करने के साथ पूरी जेल जय श्रीराम के जयकारों से गुंजायमान हो उठी.

हरिद्वार जेल में बंद कैदी रामलीला का मंचन कर रहे हैं और कल (15 अक्टूबर) जेल में असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक दशहरा भी मनाया जाएगा. जेल में कैद कैदियों की मनोदशा बदलने के लिए हरिद्वार जेल अधीक्षक मनोज आर्य अपनी एक अलग ही सोच रखते हैं. वे अध्यात्म के सहारे जेल में कैदियों में अपराध की दुनिया छोड़ एक आम जिंदगी जीने के लिए एक नई राह दिखा रहे हैं. जिसका सहारा वो अध्यात्म के माध्यम से ले रहे हैं.

हरिद्वार जेल में हुआ लंका दहन

पढ़ें: हरिद्वार जेल में गूंजे माता के भजन, कैदियों ने सजाई दुर्गा की चौकी

बता दें कि, उन्होंने पहले जेल में कृष्ण लीला और जागरण करवाया. जिसके बाद इस समय जेल में रामलीला का मंचन किया जा रहा है. जिसमें वहां सजा काट रहे कैदी अलग-अलग भूमिकाओं में मंचन कर रहे हैं. मंचन के चौथे दिन रामलीला में हनुमान और सीता का वाटिका संवाद और लंका दहन को दर्शाया गया. जिसको देख हर कोई भगवान राम और उनके भक्त हनुमान की जय-जय कार कर रहा था.

वहीं, इससे पहले हरिद्वार के जिला कारागार में चल रही रामलीला में सीता के स्वयंवर के बाद राम बरात का आयोजन किया गया. इस मौके पर हरिद्वार की जिला कारागार में बंद कैदियों द्वारा राम बारात में जमकर डांस किया गया.

Last Updated : Oct 14, 2021, 7:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.