हरिद्वार: उत्तर प्रदेश में माघ मेला समाप्ति की ओर है, जिसके बाद बौरागी संत हरिद्वार कुंभ की ओर रूख करेंगे. जिसे लेकर बैरागी संतों ने रविवार को बैरागी कैंप में मेला प्रशासन से जल्द से जल्द जमीन मुहैया कराने की मांग की है. उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन व्यवस्था नहीं करता है, तो बैरागी खुद ही अपनी व्यवस्था करेंगे.
बता दें, हरिद्वार महाकुंभ जल्द ही शुरू होने जा रहा है. लेकिन अभी तक भी बैरागी संतों की छावनी वाले स्थान पर बैरागियों को जमीन का आवंटन नहीं हुआ है, जिस के विषय में पत्रकार वार्ता करते हुए बैरागी संत बाबा हठयोगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में माघ मेला पूर्ण होने जा रहा है, जिसके बाद बौरागी संत हरिद्वार कुंभ की ओर रूख करने लगेंगे. लेकिन अभी तक भी बैरागी संतों को दी जाने वाली जमीन का आवंटन नहीं हुआ है, जिससे व्यवस्थाएं खराब होती जा रही हैं.
पढे़ं- हरिद्वार: योगा कॉन्फ्रेंस का धन सिंह रावत ने किया शुभारंभ
उन्होंने कहा है कि मेला प्रशासन जल्द से जल्द बैरागियों को जमीन मुहैया कराए. कोरोना के चलते टेंट ना लगे तो टिन ही लगाई जाए और वो भी ना लगे तो बैरागी तो छाता लगा कर ही बैठ जाएंगे. उन्होंने प्रशासन से मांग की वह बैरागियों को जल्द से जल्द जमीन आवंटित किया जाए नहीं तो जो बैरागी में विद्रोह हो जाएगा और व्यवस्थाएं बिगड़ जाएंगी.