ETV Bharat / state

अपर मेलाधिकारी ने हनुमान घाट की टूटी रेलिंग ठीक कराने का दिया आश्वासन - महंत स्वामी रविपुरी महाराज

अपर मेलाधिकारी ललित नारायण मिश्रा ने हनुमान घाट पहुंचकर टूटी रेलिंग का निरीक्षण किया. यह रेलिंग जंगली हाथियों ने क्षतिग्रस्त की थी.

haridwar news
ललित नारायण मिश्रा
author img

By

Published : Nov 9, 2020, 8:04 AM IST

हरिद्वारः प्राचीन हनुमान मंदिर के महंत स्वामी रविपुरी महाराज की ओर से हनुमान घाट की रेलिंग की मरम्मत व सफाई करने की मांग का मेला प्रशासन ने संज्ञान लिया है. इसी कड़ी में अपर मेलाधिकारी ललित नारायण मिश्रा ने मौके पर पहुंचकर हनुमान घाट का निरीक्षण किया. उन्होंने दो दिन के भीतर घाट की रेलिंग जोड़ने, सफाई और पेंटिंग आदि का काम शुरू करने का आश्वासन दिया.

महंत स्वामी रविपुरी महाराज ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान रिहायशी इलाकों में आए जंगली हाथियों ने घाट की रेलिंग तोड़ दी थी. रेलिंग टूटने की वजह से घाट पर स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के साथ हादसा होने का डर बना रहता था. करीब छह महीने बीत जाने के बाद भी रेलिंग को दुरुस्त नहीं किया गया. जिसके बाद उन्होंने मेला अधिकारी दीपक रावत को इस समस्या से अवगत कराया था. गंगा बंदी के दौरान घाटों के सौंदर्यीकरण समेत विभिन्न कार्य किए जा रहे हैं, लेकिन हनुमान घाट पर अब तक कार्य शुरू नहीं किए गए हैं.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस आज, ये रहेंगे कार्यक्रम

इस कारण घाट पर साफ-सफाई की उचित व्यवस्था नहीं होने से गंदगी भी फैली रहती रहती है. महंत रविपुरी महाराज ने बताया कि अपर मेलाधिकारी डॉ. ललित नारायण मिश्रा हनुमान मंदिर पहुंचे. जहां उन्होंने टूटी रेलिंग का निरीक्षण किया. साथ ही जल्द ही रेलिंग की मरम्मत के साथ सफाई और पेंटिंग आदि का कार्य शुरू कराने की बात कही.

हरिद्वारः प्राचीन हनुमान मंदिर के महंत स्वामी रविपुरी महाराज की ओर से हनुमान घाट की रेलिंग की मरम्मत व सफाई करने की मांग का मेला प्रशासन ने संज्ञान लिया है. इसी कड़ी में अपर मेलाधिकारी ललित नारायण मिश्रा ने मौके पर पहुंचकर हनुमान घाट का निरीक्षण किया. उन्होंने दो दिन के भीतर घाट की रेलिंग जोड़ने, सफाई और पेंटिंग आदि का काम शुरू करने का आश्वासन दिया.

महंत स्वामी रविपुरी महाराज ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान रिहायशी इलाकों में आए जंगली हाथियों ने घाट की रेलिंग तोड़ दी थी. रेलिंग टूटने की वजह से घाट पर स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के साथ हादसा होने का डर बना रहता था. करीब छह महीने बीत जाने के बाद भी रेलिंग को दुरुस्त नहीं किया गया. जिसके बाद उन्होंने मेला अधिकारी दीपक रावत को इस समस्या से अवगत कराया था. गंगा बंदी के दौरान घाटों के सौंदर्यीकरण समेत विभिन्न कार्य किए जा रहे हैं, लेकिन हनुमान घाट पर अब तक कार्य शुरू नहीं किए गए हैं.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस आज, ये रहेंगे कार्यक्रम

इस कारण घाट पर साफ-सफाई की उचित व्यवस्था नहीं होने से गंदगी भी फैली रहती रहती है. महंत रविपुरी महाराज ने बताया कि अपर मेलाधिकारी डॉ. ललित नारायण मिश्रा हनुमान मंदिर पहुंचे. जहां उन्होंने टूटी रेलिंग का निरीक्षण किया. साथ ही जल्द ही रेलिंग की मरम्मत के साथ सफाई और पेंटिंग आदि का कार्य शुरू कराने की बात कही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.