लक्सर: होली पर्व पर हुड़दंगियों से निपटने के लिए लक्सर पुलिस तीसरी आंख से नजर रखेगी. होली पर्व पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस हुड़दंगियों पर ड्रोम कैमर से नजर रखेगी. वहीं होली को लेकर पुलिस ने कई गांवों में फ्लैग मार्च निकाला और लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की.
लक्सर कोतवाली पुलिस ने होली के मद्देनजर सोमवार को हुडदंगियों से निपटने के लिए लक्सर और कोतवाली क्षेत्र के कई गांव में बैठक कर फ्लैग मार्च निकाला. साथ ही ड्रोन कैमरे से पूरे गांवों का जायजा लिया. वहीं लोगों से मिलजुलकर होली का त्योहार मनाने व शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की.
आपको बता दें कि सोमवार को लक्सर कोतवाली पुलिस ने सुबह से ही क्षेत्र के भूरना, हरचंदपुर, रायसी आदि गांवों में जाकर लोगों के साथ बैठक की. इस दौरान पुलिस ने त्योहार को शांतिपूर्वक और सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाने की भी अपील की.
ये भी पढ़े: होली के रंग में भंग डालने वालों को नहीं बख्शेगी पुलिस, होगी सख्त कार्रवाई
लक्सर सीओ अविनाश वर्मा ने बताया की लक्सर क्षेत्र व गांव में फ्लैग मार्च निकाला गया है. लोगों से मिलजुल कर शांति व्यवस्था से त्योहार मनाने की अपील की और दंगाइयों से निपटने के लिए जगह जगह पुलिस की तैनाती गई है. अगर कोई व्यक्ति हुड़दंग करता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. क्षेत्र के संवेदनशील गांव सुल्तानपुर, खड़ंजा आदि कई गांवों में पुलिस खासतौर से निगरानी रखेगी.