ETV Bharat / state

लक्सर चौकी इंचार्ज पर बजरंग दल कार्यकर्ता को एनकाउंटर की धमकी देकर पीटने का आरोप, हिंदू संगठन ने किया प्रदर्शन - आरएसएस और बजरंग दल

Threat to encounter Bajrang Dal worker in Laksar लक्सर में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया. कार्यकर्ताओं का आरोप था कि लक्सर चौकी इंचार्ज ने बजरंग दल के एक कार्यकर्ता के साथ बदसलूकी की है. बजरंग दल कार्यकर्ता ने चौकी प्रभारी पर मारपीट के साथ ही एनकाउंडर की धमकी देने का आरोप भी लगाया. कोतवाल ने जब जांच के बाद कार्रवाई करने का आश्वासन दिया तो तब जाकर बजरंग दल कार्यकर्ता शांत हुए.

Bajrang Dal worker in Laksar
लक्सर समाचार
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 31, 2023, 4:22 PM IST

लक्सर: राहुल कश्यप पुत्र देव कुमार निवासी वार्ड नंबर 2 सिमली बजरंग दल के कार्यकर्ता हैं. राहुल ने कोतवाली लक्सर में एक तहरीर देकर बताया कि 29 अक्टूबर की रात्रि लगभग 10 बजे वह किसी कार्य से मेन बाजार चौकी पहुंचे. वहां प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई किए जाने की मांग की. राहुल कश्यप के अनुसार वहां मौजूद चौकी प्रभारी अंशुल अग्रवाल उस वक्त नशे में धुत थे.

चौकी प्रभारी पर एनकाउंटर की धमकी देने का आरोप: राहुल कश्यप का आरोप है कि चौकी प्रभारी अंशुल अग्रवाल ने उनके साथ गाली गलौज की. विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की गई. राहुल का ये भी आरोप है कि चौकी प्रभारी ने उनको विधायक को लेकर भी धमकी दी. चौकी प्रभारी ने कहा कि यहां संजय गुप्ता विधायक नहीं विधायक शहजाद हैं. जिसे चाहे मेरी शिकायत कर देना. ज्यादा से ज्यादा मेरा स्थानांतरण होगा, लेकिन मैं किसी न किसी मामले में उलझा कर तेरा एनकाउंटर कर दूंगा.

चौकी प्रभारी के खिलाफ तहरीर: बजरंग दल कार्यकर्ता राहुल कश्यप का यह भी आरोप है कि चौकी प्रभारी अंशुल अग्रवाल ने आरएसएस और बजरंग दल आदि संगठनों को नहीं मानने के साथ ही उनके विरुद्ध अपशब्दों का प्रयोग किया. राहुल कश्यप ने कोतवाली प्रभारी से बाजार चौकी प्रभारी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है. वहीं इस बाबत बजरंग दल संयोजक जीवंत तोमर ने कहा कि लक्सर कस्बा चौकी प्रभारी ने कार्यकर्ता के साथ दुर्व्यवहार किया है. साथ ही उसका एनकाउंटर करने की धमकी दी है. इसके अलावा हिंदू संगठन बजरंग दल और आरएसएस को उल्टा सीधा बोला गया है. हमने इस बाबत कोतवाली में तहरीर देकर चौकी प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
ये भी पढ़ें: समझौता वार्ता के दौरान जमकर हुई मारपीट, तीन लोग गंभीर घायल, मुकदमा दर्ज

लक्सर: राहुल कश्यप पुत्र देव कुमार निवासी वार्ड नंबर 2 सिमली बजरंग दल के कार्यकर्ता हैं. राहुल ने कोतवाली लक्सर में एक तहरीर देकर बताया कि 29 अक्टूबर की रात्रि लगभग 10 बजे वह किसी कार्य से मेन बाजार चौकी पहुंचे. वहां प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई किए जाने की मांग की. राहुल कश्यप के अनुसार वहां मौजूद चौकी प्रभारी अंशुल अग्रवाल उस वक्त नशे में धुत थे.

चौकी प्रभारी पर एनकाउंटर की धमकी देने का आरोप: राहुल कश्यप का आरोप है कि चौकी प्रभारी अंशुल अग्रवाल ने उनके साथ गाली गलौज की. विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की गई. राहुल का ये भी आरोप है कि चौकी प्रभारी ने उनको विधायक को लेकर भी धमकी दी. चौकी प्रभारी ने कहा कि यहां संजय गुप्ता विधायक नहीं विधायक शहजाद हैं. जिसे चाहे मेरी शिकायत कर देना. ज्यादा से ज्यादा मेरा स्थानांतरण होगा, लेकिन मैं किसी न किसी मामले में उलझा कर तेरा एनकाउंटर कर दूंगा.

चौकी प्रभारी के खिलाफ तहरीर: बजरंग दल कार्यकर्ता राहुल कश्यप का यह भी आरोप है कि चौकी प्रभारी अंशुल अग्रवाल ने आरएसएस और बजरंग दल आदि संगठनों को नहीं मानने के साथ ही उनके विरुद्ध अपशब्दों का प्रयोग किया. राहुल कश्यप ने कोतवाली प्रभारी से बाजार चौकी प्रभारी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है. वहीं इस बाबत बजरंग दल संयोजक जीवंत तोमर ने कहा कि लक्सर कस्बा चौकी प्रभारी ने कार्यकर्ता के साथ दुर्व्यवहार किया है. साथ ही उसका एनकाउंटर करने की धमकी दी है. इसके अलावा हिंदू संगठन बजरंग दल और आरएसएस को उल्टा सीधा बोला गया है. हमने इस बाबत कोतवाली में तहरीर देकर चौकी प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
ये भी पढ़ें: समझौता वार्ता के दौरान जमकर हुई मारपीट, तीन लोग गंभीर घायल, मुकदमा दर्ज

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.