ETV Bharat / state

किशोरी को भगाने वाले आरोपी के घर कुर्की, लक्सर पुलिस ने किशोर को परिजनों से मिलाया

author img

By

Published : Jan 4, 2023, 6:13 PM IST

कोर्ट के आदेश पर लक्सर पुलिस ने नाबालिग किशोरी को भगाने वाले आरोपी के घर कुर्की की कार्रवाई की. पुलिस ने इस दौरान आरोपी के घर का सारा सामान जब्त कर लिया. वहीं, आरोपी अभी भी फरार चल रहा है. वहीं, दूसरी ओर लक्सर पुलिस ने 4 महीने से बिछड़े हुए मानसिक विक्षिप्त किशोर कुणाल को उनके परिजनों के हवाले कर दिया.

Laksar police attached the house of accused
किशोरी को भगाने वाले आरोपी के घर कुर्की

लक्सर: नाबालिग किशोरी को बहला फुसलाकर भगाने वाला आरोपी आलोक उर्फ दीपू न्यायालय के आदेशों की अवहेलना कर लगातार फरार चल रहा था. जिसके बाद न्यायालय के आदेश पर लक्सर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के घर कुर्की की कार्रवाई की है. पुलिस ने आरोपी के घर में रखा सारा सामान जब्त कर लिया है. साथ ही पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.

बता दें कि करीब एक साल पहले लक्सर गांव निवासी आरोपी आलोक उर्फ दीपू एक नाबालिग किशोरी को बहला फुसलाकर अपने साथ भगाकर ले गया था. मामले में लक्सर कोतवाली में आरोपी के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज है. जिसके बाद से आरोपी लगातार न्यायालय के आदेशों का उल्लंघन कर फरार चल रहा था.

इसके बाद न्यायालय ने आरोपी के खिलाफ कुर्की वारंट जारी किए. इस बीच पुलिस ने आरोपी पर 5000 का इनाम भी घोषित कर दिया. न्यायालय के आदेश का उल्लंघन करने और कोर्ट में पेश न होने पर लक्सर कोतवाली पुलिस ने आरोपी पर कुर्की की कार्रवाई की है. इस दौरान कई पुलिस की टीम आरोपी के घर पहुंची और उसके घर का सारा सामान कुर्क कर लिया.

वहीं, आरोपी आलोक के खिलाफ कोर्ट ने वारंट जारी किया (Court issues warrant against Alok) तो, पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने के लिए कई बार दबिश दी, लेकिन पुलिस के हत्थे आरोपी नहीं चढ़ सका. इसलिए हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह ने उस पर ₹5000 का इनाम भी घोषित कर दिया. हालांकि, अभी तक आरोपी फरार है.

लक्सर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह (Laksar police station incharge Amarjeet Singh) ने कहा न्यायालय के आदेश पर आरोपी के घर कुर्की की कार्रवाई की गई है. पुलिस ने आरोपी के घर में रखा सारा सामान जब्त कर लिया. जल्द ही फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: नितिन रस्तोगी हत्याकांड: आपसी झगड़े में दोस्तों ने उतारा था मौत के घाट, दो गिरफ्तार

वहीं, लक्सर पुलिस (Laksar Police) एक बार फिर से बिछड़ों के लिए देवदूत बनकर सामने आई. 4 महीने पहले बिछड़े किशोर को लक्सर पुलिस ने उसके परिजनों से मिलाया है. वहीं, किशोर को पाकर परिजनों ने पुलिस का आभार जताया. बता दें कि 27 दिसंबर को भी लक्सर कोतवाली क्षेत्र के सुल्तानपुर से एक छोटी बच्ची परिजनों से बिछड़ गई थी, जिसके बाद 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने बच्ची को परिजनों से मिलाया था.

आज फिर लक्सर कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र में लावारिस घूम रहे एक मानसिक रूप से बीमार किशोर को परिजनों से मिला दिया. किशोर का नाम कुणाल है, जो 4 महीने पहले दिल्ली से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था और भटकते-भटकते वह लक्सर आ पहुंचा. लक्सर कोतवाली पुलिस टीम को सूचना मिली कि एक मानसिक विक्षिप्त नाबालिग किशोर मेन बाजार में घूम रहा है.

सूचना के आधार पर पुलिस किशोर को पकड़कर कोतवाली ले आई. इस दौरान किशोर ने पूछताछ में बताया कि वह दिल्ली के सिद्धार्थ बस्ती का निवासी है. जाने अनजाने में भटक कर लक्सर आ गया. पुलिस टीम ने जैसे तैसे करके युवक के परिजनों से संपर्क किया और उन्हें लक्सर कोतवाली बुलाया. किशोर को देखकर परिजनों की खुशी का ठिकाना ना रहा. किशोर को देख परिजनों के आंखों से आंसू छलक आए. लक्सर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि दिल्ली निवासी एक किशोर 4 महीने से लापता था. जो भटकते हुए वह लक्सर आ पहुंचा. लक्सर कोतवाली पुलिस टीम ने किशोर के परिजनों से संपर्क किया और सकुशल उसे सुपुर्द कर दिया.

लक्सर: नाबालिग किशोरी को बहला फुसलाकर भगाने वाला आरोपी आलोक उर्फ दीपू न्यायालय के आदेशों की अवहेलना कर लगातार फरार चल रहा था. जिसके बाद न्यायालय के आदेश पर लक्सर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के घर कुर्की की कार्रवाई की है. पुलिस ने आरोपी के घर में रखा सारा सामान जब्त कर लिया है. साथ ही पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.

बता दें कि करीब एक साल पहले लक्सर गांव निवासी आरोपी आलोक उर्फ दीपू एक नाबालिग किशोरी को बहला फुसलाकर अपने साथ भगाकर ले गया था. मामले में लक्सर कोतवाली में आरोपी के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज है. जिसके बाद से आरोपी लगातार न्यायालय के आदेशों का उल्लंघन कर फरार चल रहा था.

इसके बाद न्यायालय ने आरोपी के खिलाफ कुर्की वारंट जारी किए. इस बीच पुलिस ने आरोपी पर 5000 का इनाम भी घोषित कर दिया. न्यायालय के आदेश का उल्लंघन करने और कोर्ट में पेश न होने पर लक्सर कोतवाली पुलिस ने आरोपी पर कुर्की की कार्रवाई की है. इस दौरान कई पुलिस की टीम आरोपी के घर पहुंची और उसके घर का सारा सामान कुर्क कर लिया.

वहीं, आरोपी आलोक के खिलाफ कोर्ट ने वारंट जारी किया (Court issues warrant against Alok) तो, पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने के लिए कई बार दबिश दी, लेकिन पुलिस के हत्थे आरोपी नहीं चढ़ सका. इसलिए हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह ने उस पर ₹5000 का इनाम भी घोषित कर दिया. हालांकि, अभी तक आरोपी फरार है.

लक्सर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह (Laksar police station incharge Amarjeet Singh) ने कहा न्यायालय के आदेश पर आरोपी के घर कुर्की की कार्रवाई की गई है. पुलिस ने आरोपी के घर में रखा सारा सामान जब्त कर लिया. जल्द ही फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: नितिन रस्तोगी हत्याकांड: आपसी झगड़े में दोस्तों ने उतारा था मौत के घाट, दो गिरफ्तार

वहीं, लक्सर पुलिस (Laksar Police) एक बार फिर से बिछड़ों के लिए देवदूत बनकर सामने आई. 4 महीने पहले बिछड़े किशोर को लक्सर पुलिस ने उसके परिजनों से मिलाया है. वहीं, किशोर को पाकर परिजनों ने पुलिस का आभार जताया. बता दें कि 27 दिसंबर को भी लक्सर कोतवाली क्षेत्र के सुल्तानपुर से एक छोटी बच्ची परिजनों से बिछड़ गई थी, जिसके बाद 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने बच्ची को परिजनों से मिलाया था.

आज फिर लक्सर कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र में लावारिस घूम रहे एक मानसिक रूप से बीमार किशोर को परिजनों से मिला दिया. किशोर का नाम कुणाल है, जो 4 महीने पहले दिल्ली से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था और भटकते-भटकते वह लक्सर आ पहुंचा. लक्सर कोतवाली पुलिस टीम को सूचना मिली कि एक मानसिक विक्षिप्त नाबालिग किशोर मेन बाजार में घूम रहा है.

सूचना के आधार पर पुलिस किशोर को पकड़कर कोतवाली ले आई. इस दौरान किशोर ने पूछताछ में बताया कि वह दिल्ली के सिद्धार्थ बस्ती का निवासी है. जाने अनजाने में भटक कर लक्सर आ गया. पुलिस टीम ने जैसे तैसे करके युवक के परिजनों से संपर्क किया और उन्हें लक्सर कोतवाली बुलाया. किशोर को देखकर परिजनों की खुशी का ठिकाना ना रहा. किशोर को देख परिजनों के आंखों से आंसू छलक आए. लक्सर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि दिल्ली निवासी एक किशोर 4 महीने से लापता था. जो भटकते हुए वह लक्सर आ पहुंचा. लक्सर कोतवाली पुलिस टीम ने किशोर के परिजनों से संपर्क किया और सकुशल उसे सुपुर्द कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.