लक्सर: नाबालिग लड़की की अश्लील फोटो वायरल करने के आरोप में पुलिस ने एक युवक गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपी के पास के एक मोबाइल भी बरामद किया गया है. आरोपी को कुआं खेड़ा तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया है.
जानकारी के मुताबिक, बीते दिनों लक्सर कोतवाली में एक व्यक्ति ने तहरीर दी थी. जिसमें उसने पुलिस का बताया था कि यूपी के बुलंदशहर का रहने वाले एक युवक उनकी नाबालिग बेटी और परिजनों की आपत्तिजनक फोटो एडिट करके सोशल मीडिया पर वायरल की गई. पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी की खोजबीन शुरू कर दी. इसी बीच मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने फोटो वायरल वाले युवक को कुआं खेड़ा तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया है.
पढ़ें- ट्रिपल तलाक: बीच बाजार पत्नी को दिया तलाक, मुकदमा दर्ज
आरोपी का नाम सलमान है, जो यूपी के बुलंदशहर का रहने वाला है. इस बारे में हरिद्वार एसपी देहात स्वपन किशोर ने बताया कि सलमान ने नाबालिग लड़की और उसके परिजनों की फोटो को एडिट करे अश्लील बनाया और फिर उनको सोशल मीडिया पर वायरल किया. आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जाएगा.