लक्सर: निहंदपुर गांव में बीती रात चोर किसान के घर के बाहर से ट्रैक्टर-ट्राली ले उड़ा. घटना के एक घंटे बाद रिहान( किसान) ने सीसीटीवी कैमरों की मदद से ट्रैक्टर-ट्राली की खोजबीन शुरू कर दी. जिसकी सूचना सुल्तानपुर पुलिस चौकी को भी दी गई. जिसके बाद पुलिस ने तत्पर्ता दिखाते हुए हरिद्वार श्यामपुर रोड स्थित चंडीघाट के पास ट्रैक्टर-ट्राली के साथ चोर को गिरफ्तार किया गया. वहीं पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक, शातिर चोर बीती रात निहंदपुर गांव में रिहान के घर के सामने से ट्रैक्टर-ट्राली ले उड़ा. जिसके चंद घंटों बाद किसान रिहान ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से ट्रैक्टर-ट्राली खोजबीन शुरू कर दी. जिसकी सूचना सुल्तानपुर पुलिस चौकी प्रभारी लोकपाल परमार को भी दी गई. साथ ही पुलिस कंट्रोल रूम को भी सूचित किया गया. सीसीटीवी की मदद से पुलिस को ट्रैक्टर- ट्राली हरिद्वार के चंडीघाट पुल को पार करती दिखाई दी. जिसके बाद पुलिस ने चेंकिग के दौरान ट्रैक्टर- ट्राली के साथ चोर को धर दबोचा.
पढ़े: खटीमा: यूपी-उत्तराखंड वन अधिकारियों की संयुक्त बैठक में बाघों के संरक्षण पर हुई चर्चा
पुलिस ने बताया कि चोर तनवीर पुत्र दिलशाद निवासी बसेड़ी खादर रहने वाला है. चोरी की गई ट्रैक्टर-ट्राली को बिजनौर (यूपी) ले जाया जा रहा था. कोतवाल हेमेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि ट्रैक्टर-ट्राली बरामद करने के साथ ही आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कोर्ट के समक्ष पेश किया, जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया है.