लक्सर: कोतवाली क्षेत्र के नेहंदपुर गांव के एक युवक को तमंचा लहराना भारी पड़ गया. युवक का हाथ में तमंचा लिए फोटो वायरल होने के बाद सुल्तानपुर चौकी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपी को गुरुवार शाम महतोली तिराहे से गिरफ्तार किया गया. आरोपी का नाम इकराम है जो नेहंदपुर गांव का रहने वाला है.
दरअसल, बीते दिनों लक्सर क्षेत्र में एक युवक का हाथ में तमंचा लिए फोटो वायरल हो रहा था. जिससे आमजन में दहशत का माहौल बना हुआ था. पुलिस ने मामले में संज्ञान लेकर वायरल फोटो में दिख रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
लक्सर कोतवाली प्रभारी यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के कब्जे से एक देसी तमंचा और 315 बोर का एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है. आरोपी का तमंचे के साथ सोशल मीडिया पर फोटो वायरल हुआ था, जिससे आमजन में दहशत का माहौल बना हुआ था. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: CM धामी की बैठक छोड़ आग-बबूला होकर बाहर निकले कांग्रेस MLA सुमित हृदयेश, पुलिस से भी उलझे
वहीं, खानपुर थाना पुलिस ने एक शराब तस्कर पर जिला बदर की कार्रवाई की है. अबधीपुर गांव निवासी एक शराब तस्कर को पकड़कर उसे जिला बदर किया गया है. आरोपी का नाम बलदेव सिंह बताया जा रहा है. दरअसल, हरिद्वार जिले में अवैध शराब तस्करी पर रोक लगाने के लिए पुलिस कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में खानपुर थाना पुलिस ने एक शराब तस्कर पर जिला बदर की कार्रवाई की. शराब तस्कर बलदेव सिंह को पकड़कर पुलिस ने हरिद्वार की सीमा के बाहर छोड़ दिया.
खानपुर थाना प्रभारी रविंदर कुमार ने बताया कि आरोपी बलदेव सिंह शराब तस्करी का काम करता है. पूर्व में भी उसके ऊपर शराब तस्करी के कई मुकदमे दर्ज हैं. फिर से उसके शराब तस्करी में संलिप्त होने की सूचनाएं मिल रही थी. जिसके बाद आरोपी को पकड़कर पुरकाजी बॉर्डर पर छोड़ दिया गया है.