ETV Bharat / state

विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला शख्स चढ़ा लक्सर पुलिस के हत्थे, रुड़की में टप्पेबाज गिरफ्तार - Laksar police arrested thug

लक्सर पुलिस ने विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी गुलजार को गिरफ्तार किया है. गुलजार पर यूपी के मुजफ्फरनगर के एक युवक से 6.50 लाख रुपये ठगी करने का आरोप है. वहीं, रुड़की पुलिस ने एक टप्पेबाज को गिरफ्तार किया है, जो बैंकों और एटीएम के बाहर लोगों से रुपये छुट्टे कराने का झांसा देकर पैसे लेकर फरार हो जाता है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jan 14, 2023, 5:12 PM IST

लक्सर/रुड़की: विदेश में नौकरी लगवाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले एक आरोपी को लक्सर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम गुलजार पुत्र जमील है, जो लक्सर कोतवाली क्षेत्र के ही मुंडा खेड़ा कला गांव का निवासी है. आरोप है कि गुलजार ने मुजफ्फरनगर के युवक को विदेश में नौकरी लगवाने के नाम 6.50 लाख रुपये की ठगी की थी.

मामले में पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के कब्जे से फर्जी नियुक्ति पत्र और कई दस्तावेज भी पुलिस ने बरामद किए हैं. पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी ने इससे पूर्व में भी कई युवाओं को विदेश में नौकरी का झांसा देकर लाखों रुपए की ठगी की है.

दरअसल, 12 जनवरी को यूपी के मुजफ्फरनगर निवासी भूरा पुत्र सरफराज ने पुलिस को तहरीर दी थी. जिसमें पीड़ित ने बताया कि मुंडा खेड़ा कला गांव निवासी गुलजार ने उससे 6.50 लाख की ठगी की है. आरोपी ने रुपए हड़पने के बाद उसे फर्जी नियुक्ति पत्र भी दिया था, लेकिन जब उसकी नौकरी नहीं लगी तो उसे ठगी का अहसास हुआ.

युवक की तहरीर पर पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज करते हुए लक्सर कोतवाली में तैनात एसएसआई अंकुर शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया. आरोपी की धरपकड़ के प्रयास में पुलिस जुट गई. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आज आरोपी गुलजार को लक्सर क्षेत्र से ही गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के कब्जे से कई फर्जी नियुक्ति पत्र और दस्तावेज भी बरामद हुए हैं.
ये भी पढ़ें: Haridwar Ruckus: सिडकुल के आरएम ने लोहड़ी के रंग में डाला भंग, शराब पीकर किया हंगामा

लक्सर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने कहा आरोपी ने पूछताछ में स्वीकार किया कि उसने पहले भी कई युवकों से विदेश में नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी की है. आरोपी के बैंक खातों की डिटेल खंगाली जा रही है और जांच की जा रही. पुलिस जानने का प्रयास कर रही है कि आरोपी ने और किन-किन लोगों से ठगी की है. फिलहाल आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है.

वहीं, रुड़की की झबरेड़ा थाना पुलिस ने बैंकों के बाहर रुपए छुट्टे कराने का झांसा देकर लोगों से रकम लेकर फरार होने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम इदरीस, निवासी भगेड़ी कोतवाली रुड़की है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक कार, एक स्कूटी और बाइक, एक फोन, एक तमंचा, कारतूस और 12 हजार रुपये बरामद की है. यह सभी वाहन उसने टप्पेबाजी की घटनाओं से जुटाई गई रकम से खरीदी थी. आरोपी ने इस तरह की तीन घटनाओं को अंजाम दिया है.

लक्सर/रुड़की: विदेश में नौकरी लगवाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले एक आरोपी को लक्सर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम गुलजार पुत्र जमील है, जो लक्सर कोतवाली क्षेत्र के ही मुंडा खेड़ा कला गांव का निवासी है. आरोप है कि गुलजार ने मुजफ्फरनगर के युवक को विदेश में नौकरी लगवाने के नाम 6.50 लाख रुपये की ठगी की थी.

मामले में पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के कब्जे से फर्जी नियुक्ति पत्र और कई दस्तावेज भी पुलिस ने बरामद किए हैं. पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी ने इससे पूर्व में भी कई युवाओं को विदेश में नौकरी का झांसा देकर लाखों रुपए की ठगी की है.

दरअसल, 12 जनवरी को यूपी के मुजफ्फरनगर निवासी भूरा पुत्र सरफराज ने पुलिस को तहरीर दी थी. जिसमें पीड़ित ने बताया कि मुंडा खेड़ा कला गांव निवासी गुलजार ने उससे 6.50 लाख की ठगी की है. आरोपी ने रुपए हड़पने के बाद उसे फर्जी नियुक्ति पत्र भी दिया था, लेकिन जब उसकी नौकरी नहीं लगी तो उसे ठगी का अहसास हुआ.

युवक की तहरीर पर पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज करते हुए लक्सर कोतवाली में तैनात एसएसआई अंकुर शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया. आरोपी की धरपकड़ के प्रयास में पुलिस जुट गई. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आज आरोपी गुलजार को लक्सर क्षेत्र से ही गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के कब्जे से कई फर्जी नियुक्ति पत्र और दस्तावेज भी बरामद हुए हैं.
ये भी पढ़ें: Haridwar Ruckus: सिडकुल के आरएम ने लोहड़ी के रंग में डाला भंग, शराब पीकर किया हंगामा

लक्सर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने कहा आरोपी ने पूछताछ में स्वीकार किया कि उसने पहले भी कई युवकों से विदेश में नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी की है. आरोपी के बैंक खातों की डिटेल खंगाली जा रही है और जांच की जा रही. पुलिस जानने का प्रयास कर रही है कि आरोपी ने और किन-किन लोगों से ठगी की है. फिलहाल आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है.

वहीं, रुड़की की झबरेड़ा थाना पुलिस ने बैंकों के बाहर रुपए छुट्टे कराने का झांसा देकर लोगों से रकम लेकर फरार होने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम इदरीस, निवासी भगेड़ी कोतवाली रुड़की है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक कार, एक स्कूटी और बाइक, एक फोन, एक तमंचा, कारतूस और 12 हजार रुपये बरामद की है. यह सभी वाहन उसने टप्पेबाजी की घटनाओं से जुटाई गई रकम से खरीदी थी. आरोपी ने इस तरह की तीन घटनाओं को अंजाम दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.