लक्सर: प्रदेश में प्रशासन के लाख कोशिशों के बावजूद अवैध खनन के मामले में कोई कमी नहीं आ रही है. आये दिन कहीं न कहीं से अवैध खनन के मामले सामने आते रहते हैं. ताजा मामला हरिद्वार जिले के लक्सर तहसील का है. भीकमपुर क्षेत्र में अवैध खनन की सूचना पर लक्सर पुलिस ने छापेमारी कर दो जेसीबी सहित तीन वाहन जब्त किए हैं. अवैध खनन को लेकर पुलिस संबंधित धाराओं में कार्रवाई कर रही है.
बता दें कि लक्सर पुलिस ने अवैध खनन की सूचना मिलने पर आज ग्राम टांडा मेहतोली और अलावलपुर गांव के पास बाणगंगा क्षेत्र में छापेमारी की है. इस दौरान सुल्तानपुर चौकी इंचार्ज मनोज नौटियाल और भीकमपुर चौकी इंचार्ज मनोज रावत ने पुलिस टीम के साथ बाणगंगा नदी से अवैध खनन करते हुए दो जेसीबी मशीन और एक ट्रैक्टर ट्रॉली को सीज किया. लक्सर पुलिस क्षेत्राधिकारी मनोज कुमार ठाकुर ने बताया किसी भी हाल में अवैध खनन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अवैध खनन कारोबारियों की कमर तोड़ने के लिए हर संभावित कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: चाचा ने 12 साल की भतीजी के साथ उठाया खौफनाक कदम, गंगा में लगाई छलांग
गौरतलब है कि लक्सर में कई क्षेत्र अवैध खनन के गढ़ माने जाते हैं. भीकमपुर, रामपुर, रायघटी, बालावाली, रायसी, कुड़ी हबीबपुर, प्रतापपुर, अलावलपुर और टांडा महतोली सहित कई क्षेत्रों में अवैध खनन माफिया लगातार सक्रिय रहते हैं. हालांकि, पुलिस प्रशासन इन पर छिटपुट कार्रवाई करता रहता है, लेकिन उस कार्रवाई का अवैध खनन माफियाओं पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है.
वहीं, भीकमपुर क्षेत्र में अवैध खनन की मिल रही सूचना पर लक्सर पुलिस ने देर रात छापेमारी करते हुए खनन माफियाओं के दो जेसीबी सहित तीन वाहन को पकड़ लिया. जिनके खिलाफ अवैध खनन संबंधित धाराओं में कार्रवाई की गई है. उत्तराखंड में अवैध खनन के खिलाफ सरकार ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हुए हैं. इसके बावजूद भी यहां अवैध खनन खूब फल फूल रहा है. रात का फायदा उठाकर खनन माफिया अवैध खनन को अंजाम दे रहे हैं.