लक्सर: शहर में स्वच्छता के लिए नगर पालिका अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी सहित सभासदों ने भागीदारी निभाते हुए अभियान चलाया. इस दौरान अधिशासी अधिकारी चंद्रशेखर शर्मा, नगर पालिका चेयरमैन अमरीश गर्ग और नगर पालिका के सभासदों ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखा कर कार्यक्रम की शुरुआत की. नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि हम सबको अपने आसपास के वातावरण को भी साफ सुथरा रखना चाहिए. उन्होंने कहा कि साफ-सुथरे वातावरण में ही स्वच्छ मस्तिष्क का वास होता है.
लक्सर में चलाया गया स्वच्छता अभियान: दोनों अधिकारियों ने इस दौरान मशाल मार्च कार्यक्रम में भाग लिया. इस दौरान उन्होंने जीरो वेस्ट इन्वेस्टमेंट को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को दिखाया. नगर पालिका के चेयरमैन अमरीश गर्ग ने कहा कि हम सब को एक साथ मिलकर नगर व प्रदेश को स्वच्छ बनाना होगा. कस्बे के स्वच्छ रहने से प्रदेश स्वच्छ रहेगा और प्रदेश की स्वच्छता से देश साफ सुथरा होगा.
ये भी पढ़ें: Municipal Corporation Board Meeting: हरिद्वार की सफाई व्यवस्था पर सवाल, कुत्ते-बंदरों के आतंक का मुद्दा भी उठा
साफ सफाई में महिलाओं का योगदान महत्वपूर्ण: नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी चंद्रशेखर शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा साफ-सफाई में महिलाओं का पूर्ण योगदान माना जा रहा है. उन्होंने कहा कि महिलाओं को चाहिए कि वह साफ सफाई में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं तथा अपने साथ-साथ दूसरों को भी साफ सफाई रखने के लिए प्रेरित करें. इस दौरान कस्बे के अन्य लोग मौके पर मौजूद रहे. स्वच्छता अभियान नगर पालिका से शुरू होकर गोवर्धनपुर रोड बालावाली तिराहा हरिद्वार रोड मेन बाजार होते हुए आदर्श कॉलोनी बरात घर पर जाकर संपन्न हुआ.