लक्सर: लक्सर विधानसभा सीट से भाजपा ने विधायक संजय गुप्ता को फिर से टिकट दिया है. वहीं भाजपा नेता और पूर्व राज्यमंत्री श्यामवीर सैनी ने अपनी दावेदारी ठोकते हुए कहा है कि क्षेत्र की जनता बदलाव चाहती है. उन्होंने कहा कि टिकट को लेकर उनकी हाईकमान से बात हुई है और वहां से उन्हें आश्वासन दिया है.
श्यामवीर सैनी ने विधायक संजय गुप्ता पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनका 2012 की अपेक्षा 2017 में जनाधार कम हुआ है, जो पार्टी के लिए संकेत ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता उनके कार्य से खुश नहीं है क्योंकि ना तो यहां महिला डिग्री कॉलेज खोला गया है और ना ही कोई मेडिकल कॉलेज खोला गया है. सैनी ने कहा कि इतना ही नहीं उनके 10 साल के कार्यकाल में ना ही कोई फैक्ट्री लगी है. उन्होंने हाईकमान से उम्मीद जताई है कि अभी भी उनको टिकट मिल सकता है.
ये भी पढ़ें - 27 जनवरी को CM धामी करेंगे खटीमा से नामांकन, प्रह्लाद जोशी ने सौंपा पार्टी चुनाव चिन्ह
हालांकि, उन्होंने एलान किया कि जनता का समर्थन उन्हें मिल रहा है और अगर पार्टी हाईकमान उनको टिकट नहीं देता है तो जनता की जन भावनाओं को देखते हुए उन्हें चुनाव लड़ना पड़ेगा.
सैनी ने कहा कि अगर वह यहां से चुनाव जीतते हैं तो सबसे पहले यहां पर बालिकाओं के लिए डिग्री कॉलेज, मेडिकल कॉलेज और खेलने के लिए स्टेडियम उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी. इसी कड़ी में श्यामवीर सैनी ने डोर-टू-डोर जाकर लोगों से आशीर्वाद मांगा.