लक्सर: लॉकडाउन के दौरान छूट देने के बाद भी लक्सर में लोग सड़कों पर बेवजह घूम रहे हैं. इस दौरान लोगों को सबक सिखाने के लिए लक्सर के एसडीएम को सड़क पर उतरना पड़ा.
बता दें कि कोरोना महामारी के चलते 3 मई तक लॉकडाउन की अवधि को बढ़ा दिया गया है. लॉकडाउन के दौरान प्रशासन ने सुबह सात बजे से दोपहर एक बजे तक छूट दी हुई है. जिसका फायद उठाकर लोग बेवजह सड़कों पर आवाजाही कर रहे हैं. आज शाम लक्सर के एसडीएम पूरन सिंह राणा ने बालावाली तिराहे पर खड़े होकर बेवजह घूमने वाले लोगों को पकड़ा और पुलिस के हवाले किया.
पढ़ें: देहरादून: रमजान को लेकर एसपी सिटी ने क्षेत्राधिकारीयों के साथ मिलकर बनाई प्लानिंग
एसडीएम पूरन सिंह राणा ने बताया कि लॉकडाउन का पालन न करने वालों की धर पकड़ के लिए टीम गठित की. नगर में अलग-अलग जगहों पर चेकिंग अभियान चलाया गया है. जिसमें लगभग एक दर्जन भर लोगों का चालान किया गया है. इस तरह की कार्रवाई लगातार चलती रहेगी.