लक्सर: नगर में ऑक्सीजन सिलेंडर की आपूर्ति को लेकर एसडीएम के निर्देश पर प्रशासनिक टीम ने पुलिस के साथ शिवपुरी में छापा मारा. छापेमारी के दौरान नगर में सिलेंडर की आपूर्ति करने वाले डीलर से सिलेंडर के स्टॉक व अनुमति को लेकर जानकारी ली गई. एसडीएम ने डीलर को पर्याप्त भरे हुए ऑक्सीजन सिलेंडर रखने और इसकी नियमित जानकारी प्रशासन को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं.
बता दें, लक्सर की शिवपुरी कॉलोनी निवासी एक डीलर शहर के अस्पतालों एवं अन्य उपयोगकर्ता संस्थानों को ऑक्सीजन सिलेंडर की आपूर्ति करते हैं. नगर में अस्पतालों से जानकारी लेने के बाद एसडीएम शैलेंद्र सिंह नेगी के निर्देश पर प्रशासन की एक टीम पुलिस के साथ आपूर्तिकर्ता के यहां पहुंची. मौके पर दर्जन भर से अधिक खाली सिलेंडर मिले.
डीलर ने बताया कि वह खाली सिलेंडरों को रिफिलिंग के लिए मंगलौर भेजता है. वहां से भरकर आने वाले सिलेंडरों को अस्पतालों में भेज दिया जाता है. मंगलौर स्थित ऑक्सीजन प्लांट से आपूर्ति के लिए अधिकृत डीलरशिप का प्रमाण भी उसने अधिकारियों को दिखाया. जानकारी मिलने पर व्यापार मंडल के पदाधिकारी भी मौक पर पहुंचे.
पढ़ें- कोरोना ने फिर तोड़ा रिकॉर्ड, 24 घंटे में 4 लाख से अधिक मामले
एसडीएम शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए डीलर को पर्याप्त संख्या में ऑक्सीजन सिलेंडर रिफिल कराकर रखने और नियमानुसार ही अस्पताल को इनकी आपूर्ति करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही उपलब्ध सिलेंडरों की संख्या, बिक्री एवं भरे हुए सिलेंडर की संख्या की नियमित जानकारी प्रशासन को उपलब्ध कराने को कहा गया है. ताकि आकस्मिक परिस्थिति में कोई समस्या न हो. साथ ही निर्धारित मूल्य पर ही ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए गए हैं.
फल-सब्जी के थोक बाजार को फिर किया गया शिफ्ट
लक्सर प्रशासन ने फल-सब्जी के थोक बाजार को एक बार फिर से खानपुर में उपमंडी स्थल गोवर्धनपुर में शिफ्ट कर दिया है. एसडीएम ने कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए शुक्रवार से उपमंडी स्थल पर ही फल सब्जी का थोक बाजार लगाने के आदेश जारी किए हैं.
कोरोना काल में तत्कालीन एसडीएम पूरण सिंह राणा ने फल-सब्जी के थोक बाजार को खानपुर में प्रहलादपुर गांव के समीप स्थित उपमंडी स्थल गोवर्धनपुर में शिफ्ट करा दिया था, लेकिन अधिकांश व्यापारी इससे नाखुश थे. बाद में हालात सामान्य होने के बाद दोबारा से लक्सर में ही फल सब्जी का थोक बाजार लगने लगा था. इसके बाद से ही खानपुर के व्यापारी बाजार को वापस उपमंडी स्थल गोवर्धनपुर में ही शिफ्ट कराने के लिए प्रयास करते चले आ रहे थे. अब एसडीएम ने कोरोना संक्रमण का खतरा देखते हुए इसके लिए आदेश जारी कर दिए हैं.