ETV Bharat / state

लक्सर: दुर्गा मंदिर पर फिर चला पीला पंजा, लोगों ने जताया विरोध - हाई कोर्ट के आदेश पर कार्रवाई

हाईकोर्ट के आदेश अनुसार तहसील प्रशासन, नगर पालिका और एनएच टीम लक्सर बाजार स्थित दुर्गा मंदिर को हटाने के लिए पहुंची. इस दौरान मंदिर हटाने के लिए पहुंची टीम का स्थानीय लोगों ने विरोध शुरू कर दिया.

laksar
दुर्गा मंदिर पर फिर चला पीला पंजा
author img

By

Published : Aug 31, 2020, 8:25 PM IST

लक्सर: हाईकोर्ट के आदेश पर सार्वजनिक स्थल और हाईवे पर बने धार्मिक स्थलों को हटाने के निर्देश के बाद से ही प्रदेश में प्रशासन कार्रवाई करने में जुटा है. इसी क्रम में आज लक्सर तहसील क्षेत्र के दुर्गा चौक पर बने दुर्गा मंदिर को हटाने प्रशासन की टीम पहुंची. जिसका स्थानीय लोगों ने भारी विरोध किया. वहीं, कुछ महिलाएं मंदिर के सामने धरने पर बैठी गई और टीम के अधिकारियों के साथ अभद्र व्यवहार करने लगी.

आज हाईकोर्ट के आदेश अनुसार तहसील प्रशासन, नगर पालिका और एनएच टीम लक्सर बाजार स्थित दुर्गा मंदिर को हटाने के लिए पहुंची. इस दौरान नगर पालिका परिषद, पीडब्ल्यूडी, एनएचआई, राजस्व विभाग और उप नगर पालिका के कर्मचारी मौजूद थे.

ये भी पढ़े: हरिद्वारः मंदिर को तोड़ने पहुंची प्रशासन की टीम को झेलना पड़ा विरोध, लोगों ने की नारेबाजी

प्रशासन के लिए महिलाओं को हटाना मुश्किल हो गया, लेकिन किसी तरह तहसीलदार सुशीला कोठियाल, पुलिस क्षेत्राधिकारी चंदन सिंह बिष्ट और लक्सर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक हेमेंद्र सिंह नेगी ने मौके की स्थिति को देखते हुए मंदिर से महिलाओं को हटाया. जिसके बाद मंदिर हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई. वहीं, लक्सर गांव में एक मजार और गोवर्धनपुर में एक वाल्मीकि मंदिर को हटाए जाने का कार्य किया जा रहा है.

वही, इस बाबत उप जिलाधिकारी पूरन सिंह राणा ने बताया कि उच्च न्यायालय के आदेश पर हाईवे पर जितने भी धार्मिक स्थल आ रहे हैं. उनको हटाया जा रहा है, लक्सर में 35 ऐसे धार्मिक स्थल है, जिनको हटाया जा रहा है. कुछ धार्मिक स्थल पहले ही हटा दिए गए हैं. बाकी पर कार्य चल रहा है.

लक्सर: हाईकोर्ट के आदेश पर सार्वजनिक स्थल और हाईवे पर बने धार्मिक स्थलों को हटाने के निर्देश के बाद से ही प्रदेश में प्रशासन कार्रवाई करने में जुटा है. इसी क्रम में आज लक्सर तहसील क्षेत्र के दुर्गा चौक पर बने दुर्गा मंदिर को हटाने प्रशासन की टीम पहुंची. जिसका स्थानीय लोगों ने भारी विरोध किया. वहीं, कुछ महिलाएं मंदिर के सामने धरने पर बैठी गई और टीम के अधिकारियों के साथ अभद्र व्यवहार करने लगी.

आज हाईकोर्ट के आदेश अनुसार तहसील प्रशासन, नगर पालिका और एनएच टीम लक्सर बाजार स्थित दुर्गा मंदिर को हटाने के लिए पहुंची. इस दौरान नगर पालिका परिषद, पीडब्ल्यूडी, एनएचआई, राजस्व विभाग और उप नगर पालिका के कर्मचारी मौजूद थे.

ये भी पढ़े: हरिद्वारः मंदिर को तोड़ने पहुंची प्रशासन की टीम को झेलना पड़ा विरोध, लोगों ने की नारेबाजी

प्रशासन के लिए महिलाओं को हटाना मुश्किल हो गया, लेकिन किसी तरह तहसीलदार सुशीला कोठियाल, पुलिस क्षेत्राधिकारी चंदन सिंह बिष्ट और लक्सर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक हेमेंद्र सिंह नेगी ने मौके की स्थिति को देखते हुए मंदिर से महिलाओं को हटाया. जिसके बाद मंदिर हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई. वहीं, लक्सर गांव में एक मजार और गोवर्धनपुर में एक वाल्मीकि मंदिर को हटाए जाने का कार्य किया जा रहा है.

वही, इस बाबत उप जिलाधिकारी पूरन सिंह राणा ने बताया कि उच्च न्यायालय के आदेश पर हाईवे पर जितने भी धार्मिक स्थल आ रहे हैं. उनको हटाया जा रहा है, लक्सर में 35 ऐसे धार्मिक स्थल है, जिनको हटाया जा रहा है. कुछ धार्मिक स्थल पहले ही हटा दिए गए हैं. बाकी पर कार्य चल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.