हरिद्वार: सिडकुल स्थित कंपनी में लिफ्ट में फंसकर कर्मचारी की मौत से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. ये हादसा सिडकुल क्षेत्र स्थित वीएलसीसी कंपनी में हुआ है. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने परिजनों को भी मौत की सूचना दे दी है. वहीं, परिजनों ने कंपनी पर लापरवाही का आरोप लगाया है.
बता दें, बीती देर रात सिडकुल स्थित वीएलसीसी कंपनी में बिहार निवासी प्रिंस पांडे तीसरी मंजिल से सामान लेकर लौट रहा था, तभी लिफ्ट का लेबिल टूट गया, जिससे प्रिंस की मौके पर ही मौत हो गई.
पढ़ें- पूर्व सैनिकों को जल्द मिलेगा कैंटीन का लाभ, कैंटीन स्थल का किया निरीक्षण
वहीं मजदूर की मौत की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकाल और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. वहीं परिजनों ने कंपनी की लापरवाही का आरोप लगाया है. इस मामले में पुलिस का कहना है कि परिजनों की तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया जाएगा.