ETV Bharat / state

संतों की नाराजगी के बाद मेलाधिकारी ने किया निरीक्षण, पेशवाई निकालने का रास्ता साफ

जूना अखाड़ा ने कुंभ क्षेत्र में कार्य न होने के खिलाफ मेला प्रशासन से नाराजगी व्यक्त की थी. जिसे लेकर मेलाधिकारी दीपक रावत ने निरीक्षण किया.

haridwar
मेलाधिकारी ने किया निरीक्षण
author img

By

Published : Jan 19, 2021, 3:04 PM IST

Updated : Jan 19, 2021, 4:39 PM IST

हरिद्वार: जूना अखाड़े के साधु-संतों की नाराजगी के बाद हरिद्वार के स्थित श्री पंचायती पांडेय वाला धीरवाली से पेशवाई निकलने का रास्ता साफ हो गया है. जूना अखाड़े के साधु संतों के साथ कुंभ मेलाधिकारी दीपक रावत ने हरिद्वार के पांडेय वाला धीरवाली का निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ कई विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहें. साथ ही कुंभ मेले में साधु संतों के लिए व्यवस्था न होने के कारण जूना अखाड़े के संतों ने नाराजगी व्यक्त कर मेला नियंत्रण भवन पर धरना भी दिया था.

संतों की नाराजगी के बाद मेलाधिकारी ने किया निरीक्षण

पढ़ें- हरिद्वार में जोरों पर कुंभ की तैयारियां, मेलाधिकारी ने ली समीक्षा बैठक

निरीक्षण के दौरान मेलाधिकारी दीपक रावत ने सबंधित विभागों के अधिकारियो को पेशवाई स्थल पर बिजली पानी सड़क शौचालय आदि व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए. मेला अधिकारी दीपक रावत का कहना है कि कुंभ मेला प्रशासन और संतों के साथ पांडेय वाला में निरीक्षण किया गया. यहां पर जूना और अग्नि अखाड़े के रमता पंच आते हैं. अब काफी कम समय बचा है इसलिए मूलभूत सुविधा के लिए बिजली-पानी टॉयलेट साफ सफाई और सजावट के लिए चर्चा हुई.

वहीं, जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत प्रेमगिरि महाराज ने सरकार और कुम्भ मेला प्रशासन का आभार व्यक्त किया और कहा कि आज मेला अधिकारी द्वारा कई जगह का निरीक्षण किया गया. कई कार्य मेला प्रशासन द्वारा किए जा रहे हैं और जो कार्य भी अधूरे हैं उनको जल्द पूरा करने का मेला अधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया पांडे वाली में जूना, अग्नि अखाड़े के साधु संत यहां आकर रहते हैं मगर यहां पर कोई व्यवस्था नहीं थी. इसको लेकर हमारे द्वारा मेला प्रशासन को अवगत कराया गया था. जिसे लेकर मेला अधिकारी ने सभी मूलभूत सुविधाओं को जल्द पूरा करने के लिए निर्देश दिए हैं.

हरिद्वार: जूना अखाड़े के साधु-संतों की नाराजगी के बाद हरिद्वार के स्थित श्री पंचायती पांडेय वाला धीरवाली से पेशवाई निकलने का रास्ता साफ हो गया है. जूना अखाड़े के साधु संतों के साथ कुंभ मेलाधिकारी दीपक रावत ने हरिद्वार के पांडेय वाला धीरवाली का निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ कई विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहें. साथ ही कुंभ मेले में साधु संतों के लिए व्यवस्था न होने के कारण जूना अखाड़े के संतों ने नाराजगी व्यक्त कर मेला नियंत्रण भवन पर धरना भी दिया था.

संतों की नाराजगी के बाद मेलाधिकारी ने किया निरीक्षण

पढ़ें- हरिद्वार में जोरों पर कुंभ की तैयारियां, मेलाधिकारी ने ली समीक्षा बैठक

निरीक्षण के दौरान मेलाधिकारी दीपक रावत ने सबंधित विभागों के अधिकारियो को पेशवाई स्थल पर बिजली पानी सड़क शौचालय आदि व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए. मेला अधिकारी दीपक रावत का कहना है कि कुंभ मेला प्रशासन और संतों के साथ पांडेय वाला में निरीक्षण किया गया. यहां पर जूना और अग्नि अखाड़े के रमता पंच आते हैं. अब काफी कम समय बचा है इसलिए मूलभूत सुविधा के लिए बिजली-पानी टॉयलेट साफ सफाई और सजावट के लिए चर्चा हुई.

वहीं, जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत प्रेमगिरि महाराज ने सरकार और कुम्भ मेला प्रशासन का आभार व्यक्त किया और कहा कि आज मेला अधिकारी द्वारा कई जगह का निरीक्षण किया गया. कई कार्य मेला प्रशासन द्वारा किए जा रहे हैं और जो कार्य भी अधूरे हैं उनको जल्द पूरा करने का मेला अधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया पांडे वाली में जूना, अग्नि अखाड़े के साधु संत यहां आकर रहते हैं मगर यहां पर कोई व्यवस्था नहीं थी. इसको लेकर हमारे द्वारा मेला प्रशासन को अवगत कराया गया था. जिसे लेकर मेला अधिकारी ने सभी मूलभूत सुविधाओं को जल्द पूरा करने के लिए निर्देश दिए हैं.

Last Updated : Jan 19, 2021, 4:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.