ETV Bharat / state

कुंभ मेला क्षेत्र में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन, 15 हजार लीटर पानी होगा फिल्टर - हरिद्वार हिंदी समाचार

कुंभ मेला क्षेत्र के बैरागी कैंप में भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर की ओर से वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित किया गया है. इसका उद्घाटन कुंभ मेलाधिकारी ने किया है.

Haridwar
वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन
author img

By

Published : Apr 19, 2021, 8:55 PM IST

Updated : May 17, 2021, 1:29 PM IST

हरिद्वार: कुंभ मेला क्षेत्र के बैरागी कैंप में भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर द्वारा विकसित वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित किया गया है. इसका शुभारंभ कुंभ मेलाधिकारी दीपक रावत ने किया. इस दौरान भाभा एटोमिक रिसर्च सेंटर के वैज्ञानिकों ने मेलाधिकारी को पूरे वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की प्रक्रिया से रूबरू कराया.

वैज्ञानिकों ने बताया कि इस ट्रीटमेंट प्लांट की 15 हजार लीटर प्रतिदिन की शोधन क्षमता है. ये प्लांट चार घंटे में 1,700 लीटर पानी शोधित करता करता है. इस शोधित किए हुए पानी को गार्डिनिंग में भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इस ट्रीटमेंट प्लांट की विशेषता यह है कि ये काफी कम जगह में भी स्थापित किया जा सकता है. वैज्ञानिकों ने बताया कि इसे होटलों की छत पर भी आसानी से स्थापित किया जा सकता है और आवश्यकता पड़ने पर 50 घरों के बीच में एक ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित किया जा सकता है.

वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन

ये भी पढ़ें: ग्रेड पे मामले में DGP ने कर्मचारियों को दिलाया भरोसा, निस्तारण के लिए कमेटी गठित

वहीं, वैज्ञानिकों ने बताया कि भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर इस वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का एक साल तक पूरा रख-रखाव करेगा. इसके रखरखाव का खर्च बहुत ही कम है. इसके अलावा भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर की ओर से मेला क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर 11 स्थाई वाटर एटीएम भी लगाए गए हैं, जो कि हरिद्वार के लिए एक बड़ी और स्थाई सौगात है.

ये भी पढ़ें: आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास विषय पर आयोजित होगा दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार

वहीं, मेला अधिकारी दीपक रावत ने कहा कि फिलहाल इस ट्रीटमेंट प्लांट को कुंभ मेला क्षेत्र के बैरागी कैंप में ही स्थापित किया गया है. कुंभ मेले के बाद इसे किसी ऐसी कॉलोनी में शिफ्ट किया जाएगा, जहां पर लगभग 50 के करीब घर हों. उन्होने कहा कि आने वाले समय में ये ट्रीटमेंट प्लांट हरिद्वार की जनता के लिए लाभकारी सिद्ध होगा. कंपनी ने पूरे 1 साल तक इसका पूरा मेंटेनेंस करने का आश्वासन दिया है.

हरिद्वार: कुंभ मेला क्षेत्र के बैरागी कैंप में भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर द्वारा विकसित वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित किया गया है. इसका शुभारंभ कुंभ मेलाधिकारी दीपक रावत ने किया. इस दौरान भाभा एटोमिक रिसर्च सेंटर के वैज्ञानिकों ने मेलाधिकारी को पूरे वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की प्रक्रिया से रूबरू कराया.

वैज्ञानिकों ने बताया कि इस ट्रीटमेंट प्लांट की 15 हजार लीटर प्रतिदिन की शोधन क्षमता है. ये प्लांट चार घंटे में 1,700 लीटर पानी शोधित करता करता है. इस शोधित किए हुए पानी को गार्डिनिंग में भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इस ट्रीटमेंट प्लांट की विशेषता यह है कि ये काफी कम जगह में भी स्थापित किया जा सकता है. वैज्ञानिकों ने बताया कि इसे होटलों की छत पर भी आसानी से स्थापित किया जा सकता है और आवश्यकता पड़ने पर 50 घरों के बीच में एक ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित किया जा सकता है.

वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन

ये भी पढ़ें: ग्रेड पे मामले में DGP ने कर्मचारियों को दिलाया भरोसा, निस्तारण के लिए कमेटी गठित

वहीं, वैज्ञानिकों ने बताया कि भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर इस वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का एक साल तक पूरा रख-रखाव करेगा. इसके रखरखाव का खर्च बहुत ही कम है. इसके अलावा भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर की ओर से मेला क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर 11 स्थाई वाटर एटीएम भी लगाए गए हैं, जो कि हरिद्वार के लिए एक बड़ी और स्थाई सौगात है.

ये भी पढ़ें: आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास विषय पर आयोजित होगा दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार

वहीं, मेला अधिकारी दीपक रावत ने कहा कि फिलहाल इस ट्रीटमेंट प्लांट को कुंभ मेला क्षेत्र के बैरागी कैंप में ही स्थापित किया गया है. कुंभ मेले के बाद इसे किसी ऐसी कॉलोनी में शिफ्ट किया जाएगा, जहां पर लगभग 50 के करीब घर हों. उन्होने कहा कि आने वाले समय में ये ट्रीटमेंट प्लांट हरिद्वार की जनता के लिए लाभकारी सिद्ध होगा. कंपनी ने पूरे 1 साल तक इसका पूरा मेंटेनेंस करने का आश्वासन दिया है.

Last Updated : May 17, 2021, 1:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.