हरिद्वार: अपनी कार्यशैली को कारण जनता के बीच लोकप्रिय रहने वाले हरिद्वार के पूर्व जिलाधिकारी और वर्तमान मेलाधिकारी दीपक रावत एक बार फिर अपने पहले रंग में दिखे. मेलाधिकारी बनने के बाद भी उनकी कार्यशैली में कोई परिवर्तन नहीं आया है. बुधवार को भी दीपक रावत ने कुछ ऐसा ही किया.
दरअसल, आगामी 2021 में होने वाले महाकुंभ को ग्रीम कुंभ बनाने के उद्देश्य से दीपक रावत हरकी पैड़ी पर बाजार का निरीक्षण करने निकले थे, जहां उन्हें दुकानों पर पॉलीथिन और प्लास्टिक दिखी. दुकानों पर पॉलीथिन देखकर दीपक रावत अपने पुराने अंदाज में लौट आए.
पढ़ें- अल्मोड़ा: छात्रसंघ अध्यक्ष दीपक उप्रेती को मिली जमानत, छात्रों ने जुलूस निकालकर किया स्वागत
दीपक रावत ने सभी दुकानदारों को 15 दिन को नोटिस थमा डाला और दुकानों पर मौजूद प्लास्टिक को जब्तकर नगर निगम को भेज दिया. इसके साथ ही उन्हें नगर आयुक्त को पॉलीथिन व प्लास्टिक के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए.
पढ़ें- ज्यादा बिजली बिल और खराब मीटर से लोग परेशान, कार्यालय से अधिकारी नदारद
मेलाधिकारी दीपक रावत ने कहा कि ग्रीन कुंभ, क्लीन कुंभ को ध्यान में रखते हुए हरिद्वार में 2021 में महांकुभ का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें सभी का सहयोग अपेक्षित है. दुकानदारों को नोटिस दिया गया है कि वो 15 दिन के अंदर हरकी पौड़ी और कुंभ मेला क्षेत्र से प्लास्टिक कैन आदि हटा लें, नहीं तो भविष्य में उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.