ETV Bharat / state

कुंभ मेला प्रशासन ने मनाया पर्यावरण दिवस, सौंदर्यीकरण के लिए 110 पार्कों का चयन - Kumbh Mela Officer Dipak Rawat

विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर कुंभ मेला प्रशासन ने लगभग 110 पार्कों का चयन किया है. जल्द ही इन पार्को में पर्यावरण के अनुकूल पौधरोपण कर उनका सौंदर्यीकरण किया जाएगा.

kumbh-mela-administration-celebrated-environment-day-in-haridwar
हरिद्वार में मनाया पर्यावरण दिवस
author img

By

Published : Jun 5, 2020, 7:56 PM IST

हरिद्वार: पर्यावरण को बचाये रखने के लिए आज पूरा विश्व पर्यावरण दिवस मना रहा है. इसी कड़ी में हरिद्वार में भी कुंभ मेला प्रशासन ने पौधरोपण कर प्रकृति को बचाने का संदेश दिया. इस कार्यक्रम में हरिद्वार स्थित पार्को के सौंदर्यीकरण का संकल्प भी लिया गया.

कुंभ मेलाधिकारी दीपक रावत और अपर मेलाधिकारी ने कहा कि हरिद्वार प्रकृति की दृष्टि से उत्तराखंड का बेहद ही आकर्षक है. यहां हर वर्ष लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं. आज पर्यावरण दिवस के मौके पर कुंभ मेला प्रशासन ने लगभग 110 पार्कों का चयन किया है. जल्द ही इन पार्को में पर्यावरण के अनुकूल पौधरोपण कर उनका सौंदर्यीकरण किया जाएगा. इस दौरान जिला प्रशासन ने प्रत्येक व्यक्ति से पर्यावरण के प्रति जागरूक होकर पौधरोपण करने की अपील की है.

हरिद्वार में मनाया पर्यावरण दिवस.

पढ़ें- सरकार ने कार्यस्थल, रेस्त्रां और धार्मिक स्थलों के लिए गाइडलाइन जारी की

कार्यक्रम के दौरान प्रदेश व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने मेलाधिकारी दीपक रावत से मुलाकात की. जिसमें उन्होंने कुछ बुनियादी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा. व्यापारियों ने मेला अधिकारी को ज्ञापन देते हुए मांग की कि मेले के दौरान स्थानीय व्यापारियों को आवागमन के लिए पास मुहैया करवाए जाएं. साथ ही पार्किंग और शौचालय आदि की भी समुचित व्यवस्था की जाए, ताकि कुंभ मेला व्यवस्थित ढंग से संपन्न हो सके.

हरिद्वार: पर्यावरण को बचाये रखने के लिए आज पूरा विश्व पर्यावरण दिवस मना रहा है. इसी कड़ी में हरिद्वार में भी कुंभ मेला प्रशासन ने पौधरोपण कर प्रकृति को बचाने का संदेश दिया. इस कार्यक्रम में हरिद्वार स्थित पार्को के सौंदर्यीकरण का संकल्प भी लिया गया.

कुंभ मेलाधिकारी दीपक रावत और अपर मेलाधिकारी ने कहा कि हरिद्वार प्रकृति की दृष्टि से उत्तराखंड का बेहद ही आकर्षक है. यहां हर वर्ष लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं. आज पर्यावरण दिवस के मौके पर कुंभ मेला प्रशासन ने लगभग 110 पार्कों का चयन किया है. जल्द ही इन पार्को में पर्यावरण के अनुकूल पौधरोपण कर उनका सौंदर्यीकरण किया जाएगा. इस दौरान जिला प्रशासन ने प्रत्येक व्यक्ति से पर्यावरण के प्रति जागरूक होकर पौधरोपण करने की अपील की है.

हरिद्वार में मनाया पर्यावरण दिवस.

पढ़ें- सरकार ने कार्यस्थल, रेस्त्रां और धार्मिक स्थलों के लिए गाइडलाइन जारी की

कार्यक्रम के दौरान प्रदेश व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने मेलाधिकारी दीपक रावत से मुलाकात की. जिसमें उन्होंने कुछ बुनियादी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा. व्यापारियों ने मेला अधिकारी को ज्ञापन देते हुए मांग की कि मेले के दौरान स्थानीय व्यापारियों को आवागमन के लिए पास मुहैया करवाए जाएं. साथ ही पार्किंग और शौचालय आदि की भी समुचित व्यवस्था की जाए, ताकि कुंभ मेला व्यवस्थित ढंग से संपन्न हो सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.