हरिद्वारः प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्याय इन दिनों प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर पहुंचकर आम लोगों और व्यापारियों से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए सरकार से मांग कर रहे हैं. आज इसी क्रम में किशोर उपाध्याय ने हरिद्वार पहुंचकर पत्रकार वार्ता जरिए सरकार से कई मांगें की. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ पत्रकार वार्ता करने पहुंचे किशोर उपाध्याय ने कहा कि कोविड महामारी के चलते लोगों की आर्थिक स्थिति बेहाल हो गई है. लिहाजा सरकार को व्यापारियों को रियायतें देनी चाहिए.
किशोर उपाध्याय ने सरकार से मांग की है कि बिजली-पानी का बिल और नगर निकायों की ओर से लगने वाले हाउस टैक्स को भी माफ किया जाना चाहिए. इसके साथ ही निजी स्कूलों में फीस के मुद्दे पर उन्होंने सुझाव दिया कि सरकार और निजी स्कूलों को साथ मिलकर फीस के लिए व्यवस्था बनानी चाहिए. इसमें अभिभावक 10 फीसदी फीस का भुगतान करे और बाकी फीस सरकार और निजी स्कूल संचालक वहन करें.
पढ़ेंः 'Unlock with precautions' के साथ बढ़ना होगा आगे, पुलिस अधिकारी ने कही ये बात
राशन डीलरों की मुआवजे की मांग
वहीं, हरिद्वार में राशन डीलरों ने जिला पूर्ति अधिकारी को ज्ञापन देकर कोरोना संक्रमण से मृत राशन डीलर को दस लाख रुपये का मुआवजा देने की मांग की है.
हरिद्वार के राशन डीलरों ने जिला पूर्ति अधिकारी को ज्ञापन देते हुए मृतक राशन डीलर के परिवार को दस लाख रुपये की आर्थिक मदद और उसकी दुकान का लाइसेंस परिजनों के नाम करने की मांग की है.