ETV Bharat / state

लक्सर: प्रशासन के खिलाफ किसान संघर्ष समिति करेगी आंदोलन

लक्सर क्षेत्र में क्षतिग्रस्त सड़कों तहसील कार्य में व्याप्त भ्रष्टाचार व धार्मिक स्थलों पर प्रशासन की कार्रवाई से नाराज किसान संघर्ष समिति ने आंदोलन का बिगुल फूंक दिया है. समिति की बैठक में चार मांगों को लेकर सोमवार को तहसील में आंदोलन करने का निर्णय लिया गया है.

Laksar
किसान संघर्ष समिति करेगी आंदोलन
author img

By

Published : Mar 14, 2020, 11:30 PM IST

Updated : Mar 14, 2020, 11:44 PM IST

लक्सर: क्षेत्र में क्षतिग्रस्त सड़कों तहसील कार्यों में व्याप्त भ्रष्टाचार व धार्मिक स्थलों पर प्रशासन की कार्रवाई से नाराज किसान संघर्ष समिति ने आंदोलन का बिगुल फूंक दिया है. समिति की बैठक में चार मांगों को लेकर सोमवार को तहसील में आंदोलन करने का निर्णय लिया गया है.

किसान संघर्ष समिति करेगी आंदोलन

लक्सर में आयोजित किसान संघर्ष समिति की बैठक में वक्ताओं ने कहा कि लक्सर रुड़की मार्ग के अलावा नगर व देहात क्षेत्र में सड़कों की हालत बेहद खराब है. लेकिन प्रशासन व संबंधित महकमा सड़कों की मरम्मत व निर्माण पर ध्यान नहीं दे रहे हैं. तहसील कार्य से लेकर अन्य विभागों में भ्रष्टाचार चरम पर है. किसानों को ओलावृष्टि व बारिश से फसलों को हुए नुकसान का मुआवजा नहीं मिल पा रहा है. वहीं, प्रशासन निजी भूमि पर बने धार्मिक स्थलों पर भी एक तरफा कार्रवाई कर रहा है, जिससे लोगों में खासा रोष है.

पढ़े: रुड़की: बारिश और ओलावृष्टि से गेहूं और सरसों की फसल बर्बाद, मुआवजे की मांग

किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष जिला पंचायत सदस्य चौधरी कीरत सिंह ने कहा कि इन सभी समस्याओं को लेकर सोमवार को समिति के कार्यकर्ता आमजन के साथ लक्सर हरिद्वार रोड के रुड़की तिराहे से जुलूस निकालकर तहसील मुख्यालय तक प्रदर्शन करेंगे. जिससे प्रशासन तक आवाज पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा ताकि, लोगों की समस्याओं वह शिकायतों पर कार्रवाई हो सके.

लक्सर: क्षेत्र में क्षतिग्रस्त सड़कों तहसील कार्यों में व्याप्त भ्रष्टाचार व धार्मिक स्थलों पर प्रशासन की कार्रवाई से नाराज किसान संघर्ष समिति ने आंदोलन का बिगुल फूंक दिया है. समिति की बैठक में चार मांगों को लेकर सोमवार को तहसील में आंदोलन करने का निर्णय लिया गया है.

किसान संघर्ष समिति करेगी आंदोलन

लक्सर में आयोजित किसान संघर्ष समिति की बैठक में वक्ताओं ने कहा कि लक्सर रुड़की मार्ग के अलावा नगर व देहात क्षेत्र में सड़कों की हालत बेहद खराब है. लेकिन प्रशासन व संबंधित महकमा सड़कों की मरम्मत व निर्माण पर ध्यान नहीं दे रहे हैं. तहसील कार्य से लेकर अन्य विभागों में भ्रष्टाचार चरम पर है. किसानों को ओलावृष्टि व बारिश से फसलों को हुए नुकसान का मुआवजा नहीं मिल पा रहा है. वहीं, प्रशासन निजी भूमि पर बने धार्मिक स्थलों पर भी एक तरफा कार्रवाई कर रहा है, जिससे लोगों में खासा रोष है.

पढ़े: रुड़की: बारिश और ओलावृष्टि से गेहूं और सरसों की फसल बर्बाद, मुआवजे की मांग

किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष जिला पंचायत सदस्य चौधरी कीरत सिंह ने कहा कि इन सभी समस्याओं को लेकर सोमवार को समिति के कार्यकर्ता आमजन के साथ लक्सर हरिद्वार रोड के रुड़की तिराहे से जुलूस निकालकर तहसील मुख्यालय तक प्रदर्शन करेंगे. जिससे प्रशासन तक आवाज पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा ताकि, लोगों की समस्याओं वह शिकायतों पर कार्रवाई हो सके.

Last Updated : Mar 14, 2020, 11:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.