रुड़की: खानपुर विधायक उमेश कुमार ने राज्य स्थापना दिवस के मौके पर रैली का आयोजन किया. रैली नारसन बॉर्डर से शुरू होकर लंढौरा तक पहुंची. जहां पर उमेश कुमार ने जनसभा को संबोधित किया. खानपुर विधायक उमेश कुमार ने कहा यहां अब कमीशन खोरी खत्म हो चुकी है.
उमेश कुमार ने कहा आज उनके क्षेत्र में लोगों के बड़े पैमाने पर काम हो रहे हैं, लेकिन आज तक जिन लोगों की भी प्रदेश में सत्ता रही उन्होंने आम आदमी से लेकर व्यापारी और किसान की कोई परवाह नहीं की, जिसके चलते आज बेरोजगार, किसान और आम जनमानस सड़कों पर उतरने को मजबूर हैं.
पढे़ं- गिनी: नाविकों की रिहाई के लिए राज्यसभा सदस्य रहीम ने विदेश मंत्री को लिखा पत्र
उमेश कुमार ने कहा कि आज हरिद्वार ज़िले में परिवर्तन की लहर है. दबे कुचले लोगों को न्याय दिलाने और विकास के नाम पर हरिद्वार की जनता इस बार परिवर्तन करना चाहती है. विधायक ने कहा उनके क्षेत्र में सड़कों का निर्माण भी होगा, लेकिन पहले घर घर तक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना उनका पहला कर्तव्य है. उन्होंने कहा अहम मुद्दा भृष्टाचार को लेकर है. उत्तराखंड में जो भृष्टाचार की जड़ें हैं वह जल्द ही उन्हें खत्म करने का काम करेंगे.